22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहेली के बर्थडे में रायपुर की साड़ी गिफ्ट करेंगी स्वरा भास्कर

बायकॉट पर बोलीं- ब्रह्मास्त्र ने साबित कर दिया

2 min read
Google source verification
सहेली के बर्थडे में रायपुर की साड़ी गिफ्ट करेंगी स्वरा भास्कर

सहेली के बर्थडे में रायपुर की साड़ी गिफ्ट करेंगी स्वरा भास्कर

ताबीर हुसैन @ रायपुर.अभिनेत्री स्वरा भास्कर शुक्रवार को रायपुर आईं। मिजाज के मुताबिक उन्होंने राज्य सरकार की जमकर तारीफ भी की। बायकॉट पर भी खुलकर विचार रखे। उन्हें यहां की साडिय़ां इतनी पसंद आईं कि खुद के लिए तो खरीदी अपनी सहेली के बर्थडे में गिफ्ट के लिए भी ले लिया। साडिय़ों का बिल भी दिया लेकिन पर्यटन विभाग की ओर से उन्हें कहा गया कि बिल हम देंगे। सबसे पहले स्वरा ने आत्मानंद स्कूल विजिट किया। उसके बाद पंडरी हाट बाजार पहुंचीं। वहां शॉपिंग की। चरखा चलाते वक्त जब धागा गिर गया तो कहने लगी कि शहरी लोग ऐसे ही पकड़ में आ जाते हैं। जब वे मिट्टी के चॉक से दीया बनाने बैठीं तो प्लग हिल गया। चंद सेकंड के लिए चॉक बंद हो गया। पुन: चालू होने पर कहने लगीं-माटी कहे कुम्हार से, तु क्या रोंदे मोय। एक दिन ऐसा आएगा, मैं रौदूंगी तोय।
ब्रह्मास्त्र ने दिया बायकॉट का जवाब
बायकॉट के सवाल पर स्वरा ने कहा कि जो खाली बैठे हैं वे ही ऐसा कर रहे हैं। ब्रह्मास्त्र की बॉक्स ऑफिस ने बायकॉट को बेअसर साबित किया है। यह एक शोर है जो सोशल मीडिया तक सीमित है। स्वरा ने रायपुर को जयपुर, भोपाल और चंडीगढ़ से अच्छा बताया।