
T-20 World Cup 2024: शहर में शनिवार रात 12 बजे बाद अघोषित स्वैच्छिक दीपावली मनाई गई। गली-मोहल्लों से युवाओं की टोली बाइक, कार, खुली जीपों से राजधानी रायपुर के ह्दयस्थल जय स्तंभ की ओर तिरंगा लहराते, हर्षध्वनि करते जाते दिखाई दिए।
वर्ल्ड कप क्रिकेट में हिंदुस्तान की जीत की आखिरी बॉल के मात्र दस मिनटों के बाद ही देखते-देखते हजारों लोग जय स्तंभ के दोनों ओर के चौराहों पर जमा हो गए…फिर वहां सैकड़ों तिरंगों के साथ एक घंटे तक भारत की जय-विजय के नाद के साथ शानदार आतिशबाजी का नजारा सड़क से आसमान तक देखने को मिला। वहां अनजान व्यक्ति भी एक-दूसरे को भारत की विराट जीत पर हार्दिक बधाई देते दिखाई दे रहा था।
राष्ट्रप्रेम के भाव और जीत की खुशी हर एक चेहरे पर रोके नहीं रुक रही थी। कई परिवार भी बच्चों को कंधों पर उठाए तो दोनों हाथ पकड़े हिंदुस्तान की जीत का जश्न दिखाने पहुंचे थे। ट्रैफिक जाम की किसी को ना तो फ्रिक्र थी और ना ही जाने की जल्दी। सैकड़ों मोबाइल कैमरों के फ्लश चमकते दिखाई दे रहे थे। हर कोई इस लम्हे को कैमरे में कैद कर अपने प्रियजनों को दिखाने के लिए लालायित था। कई जगहों पर खाने-पीने के ठेले और दुकानों पर देर रात तक रौनक रही। ऐसा ही माहौल शहर के कई इलाकों में दिखा।
Published on:
30 Jun 2024 11:41 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
