
क्रिकेट सट्टे में एक करोड़ हारने के बाद कारोबारी ने की खुदकुशी, आक्रोश में आकर शवयात्रा में तख्तियां लेकर शामिल हुए लोग
T20 world Cup: छत्तीसगढ़ में महादेव बुक जैसे कई मोबाइल एप में सट्टे का व्यापार फल फूल रहा है। गुरुवार को रायगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां 12 घंटे के भीतर दो लोगों की आत्महत्या से शहरवासियों में आक्रोश है। बुधवार शाम को बालाजी डोर फर्म के संचालक के कारोबारी बेटे मयंक मित्तल (34 वर्ष) ने खुदकुशी कर ली, तो वहीं गुरुवार सुबह व्यवसायी बादशाह मुनव्वर (54 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद लोगों ने हाथ में तख्ती लेकर शवयात्रा निकाली।
शहरवासियों ने कारोबारी मयंक मित्तल की शवयात्रा में 'मित्तल परिवार इंसाफ मांगता सटोरियों पर कार्रवाई चाहता' लिखी हुई तख्ती पकड़े हुए थे। उन्होंने सटोरियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में मयंक मित्तल ने सट्टा लगाया था, जिसमें वे 1 करोड़ की राशि हार गए थे। लोगों ने पुलिस पर क्रिकेट सट्टे पर कोई कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए।
गोदाम के पीछे लगाई फांसी
मयंक मित्तल ने घर के पीछे गोदाम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार को मृतक मयंक मित्तल के निवास मालधक्का के पास से काया घाट मुक्ति धाम तक अंतिम यात्रा निकाली गई। अंतिम यात्रा में शहर के सैकड़ों लोग शामिल हुए। शवयात्रा में शामिल लोगों ने हाथों में जुआ और सट्टे पर प्रतिबंध लगाने की मांग की तख्ती ले रखी थी।
भाजपा ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
रायगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि सट्टा एक सामाजिक बुराई है और युवा वर्ग इसकी गिरफ्त में फंसकर असमय आत्महत्या करने के लिए विवश हो रहा है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि इसे नहीं खेलें, क्योंकि ये मानसिक तनाव की वजह है। उन्होंने कहा कि पिछले 4 सालों में आधा दर्जन मामले आत्महत्या के ऐसे हैं, जो क्रिकेट सट्टा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
Published on:
27 Oct 2022 07:03 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
