
Tamannaah Bhatia: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में चल रही लीजेंड 90 लीग के शुभारंभ में जहां बॉलीवुड सुंदरी उर्वशी रौतेला ने चार चांद लगाए थे, तो वहीं फाइनल में दर्शकों को एंटरटेन करने आ रही हैं बाहुबली फेम तमन्ना भाटिया।

Tamannaah Bhatia: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में लीजेंड-90 लीग का फाइनल मैच 17 फरवरी को खेला जाएगा। इसी दिन दर्शकों को इंटरटेन करने एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया परफॉर्म करने आएंगी।

Tamannaah Bhatia: तेलुगु, तमिल के अलावा तमन्ना हिंदी सिनेमा की भी जानी मानी अदाकारा हैं। वे बाहुबली की अहम किरदार थीं। हाल ही में स्त्री 2 में आया उनका गाना आज की रात… हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। बता दें कि भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में से एक “बाहुबली” श्रंखला का भी एक अहम किरदार थीं।

बता दें कि लीग की शुरुआत 6 फरवरी से शुरू हुई थी। 90 बालों वाली इस फटाफट क्रिकेट लीग में छत्तीसगढ़ वॉरियर्स, दिल्ली रॉयल्स, राजस्थान किंग्स, बिग बॉयज़ उन्नीकारी, गुजरात सैंप आर्मी, पंजाबी शेर और दुबई जायंट्स जैसी 7 टीमें प्रतियोगिता कर रही हैं।

यह टूर्नामेंट इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इसमें शिखर धवन, मार्टिन गप्टिल, लेंडल सिमंस, थिसारा परेरा और रिचर्ड लेवी जैसे कई दिग्गजों को क्रिकेट प्रेमी एक बार फिर उसी अंदाज में देख पा रहे हैं, जिसके नजारे कभी देखने को मिलते थे।

Tamannaah Bhatia: जिस तरह से इस लीग ने दर्शकों को आकर्षित किया है, निश्चित तौर पर समापन समारोह में तमन्ना भाटिया की उपस्थिति और फाइनल मैच का थ्रिलर इसे और भी रोमांचक बनाने वाला है।

बात सबसे बेहतरीन लम्हों की हो तो सबसे ऊपर न्यूजीलैंड के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल का नाम सबसे पहले आयेगा। हाल ही में उन्होंने बिग बॉयस उन्नीकारी के खिलाफ जिस तरह से 49 गेंदों में 160 रनों की नाबाद पारी खेली, वह हमेशा याद रखी जाएगी।