रायपुर

Tatibandh bridge: टाटीबंध फ्लाईओवर 26 जनवरी से जनता के लिए.. अब नहीं लगेगा जाम, 80 हजार वाहनों को मिलेगी राहत

Tatibandh flyover Bridge : इस फ्लाईओवर के शुरू होने से करीब 80 हजार वाहनों को फायदा होगा। जाम से मुक्ति मिलेगी और हादसों पर भी लगाम लगेगी। (Raipur Durg road ) कलेक्टर ने शुक्रवार को टाटीबंध चौक का निरीक्षण किया।

2 min read
Nov 12, 2022

रायपुर। राजधानी रायपुर-भिलाई रोड (Raipur Durg road ) पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। लगातार जाम और धूल से जूझ लोग 26 जनवरी 2023 से टाटीबंध फ्लाईओवर (Tatibandh flyover Bridge ) का इस्तेमाल कर सकेंगे। इस फ्लाईओवर के शुरू होने से करीब 80 हजार वाहनों को फायदा होगा। जाम से मुक्ति मिलेगी और हादसों पर भी लगाम लगेगी। कलेक्टर ने शुक्रवार को टाटीबंध चौक का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने निर्माण एजेंसी 26 जनवरी 2023 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिस पर एजेंसी ने भी भरोसा दिलाया है कि 26 जनवरी तक फ्लाईओवर शुरू कर दिया जाएगा।

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुक्रवार को कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में शहर में यातायात की समस्या को दूर करने के संबंध में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिया। बैठक में जाम की स्थिति वाले पॉइंट , अतिक्रमण वाले स्थान, ऑटो स्टॉपेज की आवश्यकता वाले स्थान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में अव्यवस्थित यातायात की समस्या को दूर करने पुलिस विभाग, नगर निगम एवं अन्य विभागों को समन्वय बनाकर काम करने कहा।

प्रोजेक्ट पर एक नजर

तोड़ी जाएंगी 17 दुकानें : कलेक्टर द्वारा टाटीबंध स्थित रोड किनारे पुरानी दुकान के मालिक को उचित मुआवजा देते हुए 17 दुकानों को तोड़ने का कार्य प्रारंभ किया गया। शुक्रवार को लगभग 6 दुकानों को तोड़ा गया है। इसके अलावा निर्माण के दौरान रोड के बीच में आ रहे बिजली के खंभों को भी तीन दिन के भीतर शिफ्ट करने कहा गया है।

इन कामों के लिए एक माह का अल्टीमेटम

रायपुरा संतोषी नगर एवं पचपेड़ी नाका ब्रिज के सर्विस रोड के बिजली खंभों को अंडरग्राउंड कर सर्विस रोड का चौड़ीकरण

मालवीय रोड, बैजनाथ पारा, एमजी रोड, कटोरा तालाब, पुरानी बस्ती, पीली बिल्डिंग मार्ग एवं अवंती बाई चौक के किनारे लगने वाले ठेलों खोमचों पर कार्रवाई कर अतिक्रमण मुक्त करना।

शहर के भीतर स्थान ऑटो स्टॉपेज की व्यवस्था करना

गोंदवारा चौक रिंग रोड नंबर 2, एमएम आई चौक, कमल विहार, अमलीडीह चौक केनाल रोड एवं केके रोड नहर पारा चौक पर ऑटोमेटिक विद्युत सिग्नल।

मालवीय रोड, सदर बाजार रोड ,एमजी रोड, शास्त्री चौक से आजाद चौक तक, तेलीबांधा थाना तिराहा से आनंद नगर चौक तक रोड एज मार्किंग

अवंती बाई चौक से अनुपम नगर चौक तक और अनुपम नगर चौक से बीटीआई ग्राउंड की ओर 50-50 मीटर तक मार्ग विभाजन का निर्माण।


अंडरग्राउंड केबल का कार्य भी होगा
संजय नगर से पचपेड़ी नाका तक खंभों को शिफ्ट किया जाएगा।

अशोका रतन के पास सड़कमें स्थित ट्रांसफार्मर को हटाया जाएगा।

चांदनी चौक से नया बस स्टैंड तक सड़क चौड़ीकरण व बिजली के तारों को अंडरग्राउंड और ट्रांसफार्मर शिफ्ट किया जाएगा।

महिला थाना से बिजली ऑफिस तक अंडर ग्राउंड केबलिंग।

शहर के भीतर 15 प्रमुख चौक चौराहों पर लेफ्ट टर्न फ्री की सुविधा

सात प्रमुख मार्गों पर रोड एज मार्किंग एवं 4 प्रमुख मार्गों पर डिवाइडर निर्माण की आवश्यकता

Published on:
12 Nov 2022 10:22 am
Also Read
View All

अगली खबर