
५३ हजार का सागौन लट्टा-चिरान जब्त,५३ हजार का सागौन लट्टा-चिरान जब्त
कसडोल. वन परिक्षेत्र अर्जुनी के ग्राम अमोदी में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर 53 हजार रुपए के सागौन काष्ठ एवं चिरान जब्त किया है। वहीं आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर मामला विवेचना में लिया है।
वन मण्डलाधिकारी आलोक तिवारी के निर्देशन एवं उप वन मण्डलाधिकारी यूएस ठाकुर के मार्गदर्शन में कसडोल उप वन मण्डल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्रों में पदस्थ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी लॉक डाऊन के दौरान वन क्षेत्रों का सघन गस्त कर रहे हैं। इसके चलते वन अपराध में संलिप्त लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 28 अप्रेल मंगलवार को सुबह 8 बजे वन मण्डलाधिकारी आलोक तिवारी के निर्देश पर एवं उप वन मण्डलाधिकारी यूएस ठाकुर के मार्गदर्शन में अर्जुनी वन परिक्षेत्र अधिकारी टीआर वर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ग्राम अमोदी निवासी राम कुमार पिता बाबू लाल साहू के घर अचानक छापेमार कार्यवाही की। वन विभाग की सर्चिंग टीम ने अवैध रूप से घर में संग्रहित कर रखे गए सागौन काष्ठ एवं चिरान लगभग आधा घन मीटर अनुमानित कीमत 53 हजार रुपए आंकी गई है को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 एवं विनिर्दिष्ट वनोपज रखना छग वनोपज 'व्यापार विनियमनÓ अधिनियम 1969 की धारा 15 व 16 के तहत वन अपराध कायम कर मामला विवेचना में लिया है।
छापेमारी एवं तलाशी की सम्पूर्ण कार्यवाही रेन्जर टीआर वर्मा के निर्देशन में एसआर छात्रे, सपअ (महराजी), एसआर ठाकुर, संतोष चौहान गिन्डोला, वनरक्षक हरीराम साहू, रविन्द्र पाण्डेय, चन्द्रभूवन मनहरे, तृप्ति कुमार जायसवाल, नरोत्तम पैकरा, राजेश्वर वर्मा, सोहन यादव, कृष्ण कुमार कुशवाहा, गिरजा प्रसाद कैवत्र्य, सुशील पैकरा, प्रवीण कुमार आडिले, खगेश्वर ध्रुव, भानुप्रताप आजाद, धरम सिंह बरिहा, प्रेमचन्द घृतलहरे, भागवत श्रीवास, भागीरथी सोनवानी, फिरत राम यादव, सुनीता कंवर, गोविन्द राम निषाद आदि का विशेष योगदान रहा है।
सोलर पंप और केबल वायर की चोरी के दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
गरियाबंद . मोहन लाल निषाद पिता सुल्तान निवासी ग्राम खट्टी ने थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद आकर रिपोर्ट दर्ज कराया थी कि 8 जुलाई 2019 की रात्रि अज्ञात चोर ने मेरे कृषि फार्म में लगा सोलर पंप और केबल वायर, रोल पाइप कुल कीमत 83 हजार 580 रुपए का चोरी कर ली है। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में लगी थी। अज्ञात चोर की पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस अधीक्षक जिला गरियबांद भोजराम पटेल के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक आरके साहू द्वारा टीम बनाकर प्रकरण से जुड़े हुए हर पहलुओं की जांच कर संदेही संतराम उर्फ संतु कश्यप से बारीकी से पूछताछ करने पर अपने बेटे तिलेवर उर्फ चुकु के साथ जुर्म करना स्वीकार किया गया।
जिस पर आरोपी संतराम उर्फ संतु कश्यप के बताए अनुसार उसके बेटे तिलेश्वर उर्फ चुकु के घर के अंदर पटाव से चोरी गया सोलर पंप और केबल वायर जब्त किया गया। प्रकरण में दोनों आरोपियों निवासी मोहेरा स्कूल पारा थाना मगरलोड जिला धमतरी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक आरके साहू जीआर साहू, योगेश चन्द्राकर, राकेश यादव, राजपाल नेताम, रविशंकर सोनवानी, दुलेवरी ध्रुव की भूमिका रही।
Published on:
29 Apr 2020 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
