
तीज मिलन उत्सव : बेटी बचाओ मंच के तीज मिलन में सोलह शृंगार, मेहंदी की रंगत
रायपुर। Teej Milan Festival : बेटी बचाओ मंच रायपुर जोन तथा डंगनिया परिक्षेत्र की महिला पदाधिकारियों ने शांति विहार के राम मंदिर में तीज मिलन आयोजित किया। क्षेत्र के वरिष्ठ सुधा पुराणिक के मुख्य आतिथ्य, मंच के प्रदेश अध्यक्ष ललित मिश्रा की अध्यक्षता तथा जोन प्रभारी मृणालिनी मिश्रा, जोन अध्यक्ष निर्मला शर्मा के विशेष आतिथ्य में आयोजन संपन्न हुआ।
महिला सदस्यों ने अपने-अपने घरों से ठेठरी, खुरमी, खाजा, पीडिया, चौसेला, फरा, अनरसा, बबरा लेकर पहुंचीं और सबके साथ लुत्फ उठाया। वाद्य यंत्रों के साथ नृत्य व गायन सहित तीजा का भरपूर आनंद लिया। सोलह श्रृंगार ग्रुप में प्रथम- कृष्णा वर्मा, द्वितीय- प्रगति रहंगडाले तथा तृतीय सरिता शर्मा रहीं। व्यंजन में प्रथम- निर्मला शर्मा, द्वितीय वैजयंती चतुर्वेदी, तृतीय निर्मला गोस्वामी पुरस्कृत हुए।
व्यंजन में विभा तिवारी, लक्ष्मी शर्मा, संगीता शर्मा, हेमा यादव, प्रीति मिश्रा को श्रेष्ठ अवार्ड दिया गया। मेहंदी में प्रथम- रोली शर्मा तथा द्वितीय संगीता शर्मा पुरस्कृत हुए। सोलह शृंगार परिधान, पारंपरिक पकवान व आयोजन को सांस्कृतिक स्वरूप देकर सफल बनाने में बेहतरीन प्रयास के लिए मृणालिनी मिश्रा, लीला रहंगडाले ,धैर्य शर्मा, सुषमा चंद्राकर, संतोषी जैतवार, पार्वती वर्मा, धनेश्वरी एड़े को श्रृंगार श्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया।
Published on:
05 Sept 2023 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
