
Thieves stolen goods
रायपुर .दुर्ग से नई दिल्ली के बीच चलने वाली रेलवे की सबसे महत्वपूर्ण गाड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की लीज बोगी काटकर पार्सल चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर गिरोह ने ट्रेन के गार्ड बोगी के तरफ पार्सल बोगी को काट कर पार्सल के 5 पैकेट पार कर दिए। रायपुर के कारोबारियों ने इस ट्रेन में 152 पार्सल की बुकिंग कराए थे। हैरानी की बात यह है कि लीज बोगी काटकर चोरी होने का यह पहला मामला नहीं है, बल्कि एेसा सातवीं बार हुआ है।
रेलवे पुलिस के अनुसार इस ट्रेन की लीज बोगी प्रदीप गुप्ता ने ले रखा है। उसी के माध्यम से कारोबारियों ने मोबाइल एसेसरीज और इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों की बुकिंग कराई थी। ट्रेन दोपहर 2.25 बजे संपर्क क्रांति रायपुर स्टेशन पहुंची तो पार्सल उतारने के दौरान पांच पार्सल कटे-फटे पाए गए। देखा तो गार्ड के तरफ बोगी को काटा जा चुका था।
सभी कार्टून को पार्सल कार्यालय लाया गया। बिल्टी से पता चला कि रायपुर के कारोबारियों ने बुकिंग कराई थी, लेकिन वे भी नहीं बता पा रहे हैं कि कितने का सामान चोरी हुुआ। इधर जीआरपी थाना प्रभारी आरके बोर्झा का कहना है कि विपिनचंद्र नामक व्यक्ति ने २३ हजार रुपए के खेल का ट्रैक सूट चोरी होने की सूचना दी है।
इससे पहले छह बार हुई चोरी
इससे पहले नई दिल्ली से आने वाली समता एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों की पार्सल बोगी नागपुर से पहले छह बार काटकर चोरी होने की घटना हुई थी। लेकिन अबकी बार संपर्क क्रांति में बिलासपुर से गाड़ी छूटने के बाद चोरी होने की बात सामने आई है, जिस पर यकीन करना संभव नहीं हो रहा है। अफसरों का कहना है कि जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
इस ट्रेन की लीज बोगी ठेके पर लेने वाले प्रदीप गुप्ता ने रेलवे पुलिस को बताया कि घटना बिलासपुर से ट्रेन छूटने के बाद हुई। इस पर सुरक्षा अधिकारी ने हैरानी तो जताई है, लेकिन उसका बयान दर्ज कर लिया है। हैरानी इसलिए जताई जा रही है, क्योंकि यह ट्रेन बिलासपुर में दोपहर 12.30 बजे आती है। एेसे में दिन दोपहर बोगी काटने की घटना संभव ही नहीं है।
आरपीएफ पोस्ट प्रभारी रायपुर राजीव रंजन ने कहा कि नई दिल्ली से लीज बोगी में प्रदीप गुप्ता नामक व्यक्ति के माध्यम से बुकिंग कराया गया था, जो बिलासपुर ट्रेन आने के बाद बोगी कटने की बात कही है। जांच के बाद ही सच्चाई के बारे में कुछ कहा जा सकता है।
मुख्य पार्सल अधिकारी वाई. जोसेफ ने कहा कि ट्रेन से सभी पार्सल उतारने पर पता चला कि पांच पार्सल कटे-फटे हैं। उनसे कितनी लागत के सामान चोरी हुआ है, यह बुकिंग कराने वाले कारोबारी ही बता सकेंगे।
Published on:
19 Nov 2017 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
