26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक घटना ने रियाज को बना दिया एक्टर

‘दुल्हन पिया की’ में मिला लीड रोल, निभाया दृष्टिहीन का किरदार

2 min read
Google source verification
इस एक घटना ने रियाज को बना दिया एक्टर

जिम में एक फाइट मास्टर ने रियाज की बॉडी देखकर इंडस्ट्री ज्वाइन करने कहा था।

ताबीर हुसैन @ रायपुर.एक्टिंग से दूर-दूर तक कोई लिंक नहीं था, और मैंने कभी सोचा भी नहीं था की मैं एक्टर बनूं। छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री के फाइट मास्टर संजू यादव ने मुझे जिम में देखा तो कहा, तुम्हारी बॉडी अच्छी है फिल्म करोगे? मंैने साफ मना कर दिया, क्योंकि मैं इंटरेस्टेड नहीं था। फिर भी वे मुझे बार-बार बोलते रहे कि हमारे साथ फाइट में चलो। अब मैं उन्हें देखकर भाग जाता था कि मिलेंगे तो फिर फिल्म की बात करेंगे। लेकिन कई बार चीजें आपके मुताबिक नहीं चलती। मेरे डेस्टिनेशन में एक्टिंग थी सो मैं आ गया। यह कहा सिने 36 के अभिनेता रियाज खान ने। वे ‘दुल्हन पिया की’ में लीड रोल में नजर आए। साथ ही दृष्टिहीन का चैलेंजिग रोल भी किया है।

ऐसे शुरू हुआ फिल्मी सफर

मेरे पापा फिल्म में काम करना चाहते थे। वे मुंबई में स्ट्रगल भी किए लेकिन वापस आ गए और घर-गृहस्थी में बिजी हो गए। शायद यही कारण था जो किस्मत मुझे फिल्म इंडस्ट्री में लाई। बतौर हीरो मेरी पहली फिल्म ‘बंधन प्रीत के’ थी। इसके बाद ‘मोर जोड़ीदार-2’ और हालिया रिलीज ‘दुल्हन पिया की’ है। आने वाली फिल्में हैं- बारात लेके आजा, मया के रंग, दीवाना, मैं सब ठीक कर दुहूं, पटी तो पटी..., गले लग जा मोर जान, जड़ द रूट्स।

दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल जाकर किया ऑब्जर्व

‘दुल्हन पिया की’ दृष्टिहीन का रोल करना काफी हार्ड था क्योंकि आपको अपनी आंखों से दर्शकों को बताना है कि आपको दिखाई नहीं देता। इसके लिए मैंने ने वर्क शॉप अटेंड की थी। दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल गया। उनको ऑब्जर्व किया। वहां देखा कि उनकी बॉडी लैंग्वेज कैसी होती है। वे कैसे वर्क करते हैं। इन सब चीजों से मैंने दृष्टिहीन के कैरेक्टर को जीवंत करने की कोशिश की।