scriptहोली में हुड़दंग करने वालों को पड़ेगा पुलिस का डंडा, ऐसे करने पर होगी जेल… चेकिंग पाइंट तैयार | Those who create ruckus during Holi will face police baton | Patrika News
रायपुर

होली में हुड़दंग करने वालों को पड़ेगा पुलिस का डंडा, ऐसे करने पर होगी जेल… चेकिंग पाइंट तैयार

CG Holi 2024: होली त्योहार के चलते शहर में पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। एंट्री-एग्जिट पाइंट में पहले से चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार चेकिंग पाइंट लगाए गए हैं।

रायपुरMar 24, 2024 / 02:24 pm

Shrishti Singh

raipur_6.jpg
Raipur news होली त्योहार के चलते शहर में पुलिस ने चेकिंग बढ़ा दी है। एंट्री-एग्जिट पाइंट में पहले से चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार चेकिंग पाइंट लगाए गए हैं। इसके अलावा पुलिस ने 5 फिक्स पाइंट बनाकर देर रात तक चेकिंग शुरू कर दी है। होली के दौरान हुड़दंग करने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने की तैयारी है।
शनिवार को आनंद नगर चौक तेलीबांधा, अनुपम नगर चौक खम्हारडीह, जयस्तंभ चौक, महोबा बाजार चौक और रायपुरा चौक में फिक्स चेकिंग पाइंट तैनात किए गए। इसके बाद देर रात तक वाहनों की चेकिंग की गई। होली के दौरान शराब पीकर या अन्य नशा करके हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके लिए सभी थानेदारों को निर्देश दिया गया है। इसके अलावा चौक-चौराहों और सुनसान स्थानों में अड्डेबाजी करने वालों, नशाखोरी आदि की चेकिंग की जा रही है।

यह भी पढ़ें

महिला की बिमारी का फायदा उठाकर डॉक्टर ने किया बलात्कार, क्लिनिक बुलाकर कई बार की घिनौनी हरकत, FIR के बाद फरार



यह भी पढ़ें

इस गांव के लोगों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार, 26 अप्रैल को नहीं करेंगे मतदान, सरकार से है नाराज



loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो