25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ के मौसम में तीन दुर्लभ बदलाव, भीषण गर्मी के बाद आ रही आंधी-पानी

छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए एक-दो ऊपरी वायु का चक्रवाती घेरा भी बना

2 min read
Google source verification
chhattisgarh weather

रायपुर . तीन दुर्लभ वेदर सिस्टम के कॉम्बिनेशन की वजह से मौसम में अचानक परिवर्तन और आंधी-पानी के हालात बन रहे हैं। मौसम केंद्र के डायरेक्टर प्रकाश खरे ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनाया। इससे गरजने वाले बादल बने। यह पैटर्न यूपी होते हुए बिहार पहुंचा। वहां बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी मिली। उच्च तापमान के चलते तूफ ान जैसा माहौल बन गया। छत्तीसगढ़ से विदर्भ होते हुए एक-दो ऊपरी वायु का चक्रवाती घेरा भी बना।

इस कारण से तेज आंधी और तूफान आए। इससे कभी तेज तो कभी हल्की बारिश हुई। इस पूरे सिस्टम को अध्ययन करने की जरूरत है। तभी पता चल पाएगा कि इस बार सबसे ज्यादा सिस्टम क्यों बन रहे है। उन्होंने बताया कि वैसे ही इससे आने वाले मानसून पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। सामान्य मानसून ही रहेगा।

इस साल कम रहा अबतक का तापमान

पिछले एक माह से राजधनी सहित प्रदेश भर में इस साल गर्मी कम पड़ रही है। मार्च से अब तक करीब 25 से 30 दिन ठंडे रहे हैं। तापमान भी सामान्य से तीन से चार डिग्री तक कम दर्ज किया गया। शनिवार को भी राजधानी के तापमान में दो डिग्री गिरावट रही। अधिकतम तापमान 40 डिग्री रहा। मौसम के लगातार बदल रहे मिजाज पर लालपुर स्थित मौसम विभाग भी आश्चर्य चकित है। मौसम केंद्र के डायरेक्टर प्रकाश खरे का कहना है कि मौसम का बदलना स्वभाविक है, लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही सिस्टम बन रहे हैं। ऊपरी वायु में बने चक्रवाती घेरा की ऊंचाई कम होने के कारण आंधी-तूफान और बारिश भी हो रही है।

आज कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश के सूदूर पूर्वी तथा दक्षिणी भाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की अतिसंभावना है। राजधानी में आकाश मुख्यत: साफ रहेगा। शाम या रात में आकाश आंशिक मेघमय होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

कहां कितना रहा तापमान
रायपुर- 40.0

माना- 39.6

बिलासपुर- 39.8

पेंड्रारोड- 38.0
अंबिकापुर- 37.9

जगदलपुर- 33.5

दुर्ग- 40.6

राजनांदगांव- 39.0