Ahmedabad Plane Crash: स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइटों की कड़ाई से जांच होगी। इसके बाद ही फ्लाइट को रवाना किया जाएगा। अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट के क्रैश होने के बाद नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने टेक्नीकल टीम को कड़ाई से जांच करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत फ्लाइट को रोक देने और संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी को इसकी सूचना देने कहा गया है। ताकि किसी भी तरह की अनहोनी घटना को रोका जा सकें।
रायपुर से इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट से रोजाना देशभर के विभिन्न शहरो के लिए 30-32 फ्लाइटों का संचालन किया जाता है। इसके जरिए औसतन 8400 यात्रियों का आवागमन होता है। बता दें कि रायपुर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया गया है। इसके लिए डीजीसीए के सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक एटीसी, टर्मीनल भवन, फ्यूल की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा के लिए सीआईएसएफ और एसडीआरएफ की पूरी टीम रहती है।
रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइटों का जांच लिए विमानन कंपनी के साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी के 10 से 12 एक्सपर्ट लोगों की टीम है। वह फ्लाइटों के आने के बाद उसकी जांच करते हैं। इसके बाद ही एयरक्राफ्ट को रवाना किया जाता है। एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर ने बताया कि डीजीसीए के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाता है। विमानन कंपनी के प्रतिनिधि सुबह 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक तैनात रहते है।फ्लाइट में किसी भी तरह की खराबी आने पर टेक्नीकल टीम तुरंत जांच करती है। अहमदाबाद में हुए घटना के बाद प्रत्येक फ्लाइट के आने के बाद कड़ाई से निरीक्षण किया जा रहा है।
Published on:
15 Jun 2025 08:12 am