
रायपुर. राजधानी रायपुर को डेंगू व मलेरिया मुक्त करने, सफाई व्यवस्था ठीक करने, वार्डों में विकास कार्य चालू करने, गरीबों को पट्टा व प्रधानमंत्री आवास देने और सड़कों की बत्तियों को चालू करने की मांग को लेकर 6 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला द्वारा नगर निगम जोन 5 व 6 के कार्यालयों का घेराव किया गया। इस प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री व रायपुर दक्षिण से भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए। #CGPolitics #BrijmohanAgrawal #Bhajpa #BharatiyaJanataParty #Dengue #Maleria #BJP #Raipur #Chhattisgarh #NagarNigam #BJPMLA #MLA


