यह भी पढ़ें: ब्लैक फंगस के बाद अब व्हाइट फंगस का खतरा, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानें लक्षण और बचाव दूसरी ओर इसी मामले में पुलिस ने
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Smabit Patra) को रविवार को सिविल लाइन थाने में उपस्थित होने या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ के लिए कहा था। इस प्रकरण में संबित उपस्थित नहीं हुए, बल्कि अपने वकील के माध्यम से एक सप्ताह का समय मांगा है। सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद पूछताछ के लिए संबित पात्रा को नोटिस भेजा था। संबित के वकील अपूर्व कुरूप ने ईमेल भेजकर एक सप्ताह का समय मांगा है। इसके बाद पुलिस ने भाजपा प्रवक्ता को दोबारा नोटिस जारी करते हुए उपस्थित होने को कहा गया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में कोरोना का दूसरा पीक गुजरा, मरीज हुए कम लेकिन मौतें बढ़ा रही चिंता उल्लेखनीय है कि पूर्व सीएम रमन और संबित सहित अन्य भाजपा नेताओं ने ट्वीटर पर दो पेज का दस्तावेज पोस्ट किया कर उसे कांग्रेस का टूलकिट बताते हुए टिप्पणी की थी। बाद में कांग्रेस ने इस टूलकिट को कूटचरित दस्तावेज बताया और पार्टी को बदनाम करने और शांति भंग करने की साजिश बताते हुए भाजपा नेताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत की थी। इसके आधार पर पूर्व सीएम और संबित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में ब्लैक फंगस जल्द घोषित होगी महामारी, जानिए कब घोषित होती है Pandemic भाजपाई प्रदेशभर के थानों में आज देंगे गिरफ्तारियां
टूलकिट मामले में सरकार और भाजपा आमने-सामने आ गई है। भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ता सोमवार को प्रदेशभर के थानों में 5-5 की संख्या में गिरफ्तारी देंगे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, जिनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज है, उनके साथ प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत सोमवार सुबह 10 बजे सिविल लाइन थाना में गिरफ्तारी देने जाएंगे।