8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Cancelled: आज दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द, दो दिन में चार हजार से ज्यादा टिकट कैंसिल, यात्री परेशान

CG Train Cancelled: रायपुर में एक ब्लॉक समाप्त होगा तो दूसरा लगेगा। दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है। इससे पहले दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द हुई थी।

2 min read
Google source verification
Train Cancelled

Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक ब्लॉक समाप्त होगा तो दूसरा लगेगा। ट्रेन कैंसिलेशन का असर रेलवे स्टेशनों और रिजर्वेशन काउंटरों में दिखने लगा है। दुर्ग-बेतवा और नौतनवा एक्सप्रेस के दो दिन में चार हजार से ज्यादा टिकट कैंसिल हो रहे हैं। इन ट्रेनों के यात्रियों से सारनाथ एक्सप्रेस में दोगुना भीड़ बढ़ गई है। क्योंकि, रविवार को दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द की गई है। इससे पहले दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द हुई थी।

यह भी पढ़ें: CG Train Cancelled: यात्रीगण ध्यान दें.. रेलवे ने फिर लिया मेगा ब्लाक, मुंबई रूट की ट्रेनें रद्द, देखिए नाम

CG Train Cancelled: सारनाथ एक्सप्रेस में दोगुनी भीड़

Train Cancelled: कटनी रूट पर दोहरे ब्लॉक से हजारों यात्रियों का सफर किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं हैं। शनिवार को शाम के समय दुर्ग से चलकर पुरी जाने वाली ट्रेन प्लेटफार्म 6 पर पहुंची तो पूरी ट्रेन फुल होने के बाद भी चढ़ने के लिए यात्रियों में होड़ मच गई। ऐसा ही हाल रायपुर-बिलासपुर मुख्य रेल लाइन की पैसेंजर ट्रेनें रद्द होने से दूसरी ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ी है। क्योंकि, तिल्दा नेवरा स्टेशन में ब्लॉक शुरू हो गया है। इस सेक्शन में अंडरब्रिज पर गर्डर लांच किया जाना है।

Indian Railway: शुभ मुहूर्त शुरू होने से आवाजाही ज्यादा बढ़ी

Indian Railway: चार महीने बाद देवउठनी एकादशी से शुभ मुहूर्त शुरू हुआ है। ऐसे में अब शहरों से लेकर गांवों में भी कई परिवारों के यहां शादियां हैं। ऐसे समय में ब्लॉक हजारों यात्रियों के लिए भारी पड़ रहा है। 30 नवंबर तक रायपुर और बिलासपुर जैसे बड़े स्टेशनों से चलने और आने वाली 49 ट्रेनें कैंसिल होने का असर लोगों की आवाजाही पर पड़ेगा।

गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का मार्ग बदलने से 23 नवंबर से सैकड़ों यात्रियों को पांच से छह घंटा पहले से दौड़भाग के लिए मजबूर होना पड़ेगा। क्योंकि, यह ट्रेन दुर्ग, रायपुर तरफ से नहीं चलेगी।

Indian Railway: रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में भी यात्री परेशान

यह ऐसी ट्रेन है, जिसमें दुर्ग से लेकर रायपुर, भाटापारा जैसे क्षेत्रों में रहने वाले लोग बिलासपुर जाकर ट्रेन पकड़ते हैं। परंतु ब्लॉक के कारण रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस अब दोनों तरफ से 30 नवंबर तक कैंसिल हुई है। इस ट्रेन में जिन यात्रियों के कंफर्म टिकट थे, वो सभी कैंसिल कराने के लिए भागदौड़ कर रहे हैं।

हर प्लेटफार्म पर मुसाफिरों की भीड़

रायपुर स्टेशन के हर प्लेटफार्म पर लोगों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। क्योंकि, कई ट्रेनें देरी से आना-जाना कर रही हैं। रायपुर और बिलासपुर से कटनी मुख्य रेलवे लाइन होने के कारण और मुख्य हावड़ा-मुंबई लाइन की ट्रेनें भी कई घंटे देरी से चल रही हैं।