
Train Cancellation : कटनी रूट पर रविवार से ब्लॉक लग गया है। रेलवे का इंजीनियरिंग और सिग्नल दुरुस्त करने वाला अमला अनूपपुर-न्यू कटनी सेक्शन के बीच घुनघुट्टी स्टेशन में तीसरी पटरी तैयार करने के लिए उतरा है। रायपुर और बिलासपुर की इस मुख्य रेल लाइन पर ब्लॉक होने से ट्रेनों की आवाजाही एक सप्ताह तक काफी प्रभावित होगी। इसका असर ब्लॉक शुरू होने के साथ शुरू हो गया है। क्योंकि, बिलासपुर से रीवा और चिरमिरी जैसी ट्रेनों के यात्री, जो दो से तीन महीना पहले से कंफर्म टिकट ले रखे थे, उन्हें अब टिकट का पैसा वापस लेने के लिए दौड़-भाग करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें : आत्मानंद स्कूल में नहीं हो रही शिकक्षों की भर्ती, कई पद खाली... सामने आई ये बड़ी वजह
रायपुर तरफ से गरीब रथ और अजमेर शरीफ ट्रेन भी कैंसिलेशन के दायरे में है। वहीं गोंदिया से रात 12 बजे आने वाली बरौनी एक्सप्रेस की आवाजाही बंद हो गई है। यह ट्रेन अब एक सप्ताह तक बालाघाट, जबलपुर के रास्ते आना-जाना करेगी। इस ट्रेन से आने और जाने वाले यात्रियों की भी परेशानी बढ़ गई है। क्योंकि गोंदिया स्टेशन तक दौड़ लगाने पर ही ट्रेन में सफर करना संभव है। सारनाथ, अमरकंटक, नौतनवा, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें ब्लॉक वाले सेक्शन से सीधे-धीरे निकाली जा रही हैं। 26 फरवरी तक कटनी रूट से होकर चलने वाली ट्रेनों के यात्री ट्रेन कैंसिलेशन और लेटलतीफी से परेशान होंगे।
कल लखनऊ से नहीं चलेगी गरीब रथ
लखनऊ से चलकर रायपुर आने वाली गरीब रथ 19 फरवरी को नहीं चलेगी। इसलिए यह ट्रेन रायपुर तरफ से 20 फरवरी को कैंसिल रहेगी। ऐसी ही िस्थति का सामना इस ट्रेन के यात्रियों को 22 और 23 फरवरी को भी करना पड़ेगा। क्योंकि दोनों तरफ से इस ट्रेन को ब्लॉक के कारण रद्द किया गया है। रायपुर-लखनऊ के बीच चलने वाली इस एक मात्र ट्रेन के यात्रियों को आसानी से कंफर्म टिकट मिलते नहीं है, परंतु अब उन्हें टिकट कैंसिल कराने पड़ रहे हैं। इसी तरह 25 फरवरी को दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस भी रद्द की गई है।
बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव घोषित
रेलवे प्रशासन ने सोनपुर रेल मण्डल के दलसिंह सराय रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 15231/15232 बरौनी-गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का दलसिंह सराय रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव घोषित किया है। आते-जाते यह ट्रेन अगले छह माह तक इस स्टेशन में रुककर चलेगी।
Published on:
19 Feb 2024 08:16 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
