
रायपुर। Train Cancelled : छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का मुद्दा बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस व्यवस्था में सुधार करने की अपील की है। पत्रिका ने भी इस मुद्दे को लेकर रेलवे के जीएम आलोक कुुमार से सवाल किया। उन्होंने अपनी बात रखते हुए बताया कि अभी कई बार ब्लॉक लगेगा और ट्रेनें कैंसिल होंगी। फिर सफर सुविधाजनक होगी।
सालभर तक चलेगा यह काम
रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार का कहना है कि अभी सालभर तीसरी और चौथी रेल लाइन का काम चलेगा। इस वजह से रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है। ट्रेनें न तो समय पर चल पा रही हैं और न ही कैंसिलेशन रुका है। इसमें एक साल और लगेगा। पूरा हो जाने पर यात्रियों को काफी आवाजाही में बड़ी सुविधा होगी। रेलवे जीएम आलोक कुमार रविवार को यहां रायपुर स्टेशन में आयोजित अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास समारोह में आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान रेल विकास के कार्यों, रेलवे ब्लॉक और ट्रेनें कैंसिल होने के सवालों पर ये बातें कही। पेश है बातचीत के अंश...
सवाल- कोरोनाकाल के बाद से लोकल पैसेंजर स्पेशल के नाम पर एक्सप्रेस जितना किराया लिया जा रहा है। ऐसा कब तक चलेगा?
जवाब- यह व्यवस्था पूरे भारतीय रेलवे में चल रही है। ये पॉलिसी मैटर है। इसलिए इस विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता है।
सवाल- स्टेशनों का पुनर्विकास और निर्माण कब तक पूरा होगा?
जवाब- स्टेशन के पुनर्विकास का निर्माण ढाई से तीन साल में पूरा होगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई चरणों में काम चलेगा। जिन 9 स्टेशनों का शिलान्यास हुआ है, उसके निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जाएंगे।
Published on:
07 Aug 2023 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
