24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert : अभी कई बार कैंसिल होंगी ट्रेनें, फिर… रेलवे के GM आलोक कुमार ने दिया जवाब, बताई ये बड़ी वजह

Train Cancelled : पत्रिका ने इस मुद्दे को लेकर रेलवे के जीएम आलोक कुुमार से सवाल किया

2 min read
Google source verification
train_cancel_2.jpg

रायपुर। Train Cancelled : छत्तीसगढ़ में ट्रेनों के रद्द होने का मुद्दा बढ़ता ही जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस व्यवस्था में सुधार करने की अपील की है। पत्रिका ने भी इस मुद्दे को लेकर रेलवे के जीएम आलोक कुुमार से सवाल किया। उन्होंने अपनी बात रखते हुए बताया कि अभी कई बार ब्लॉक लगेगा और ट्रेनें कैंसिल होंगी। फिर सफर सुविधाजनक होगी।

यह भी पढ़ें : CG Breaking : सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, ट्रेनों के रद्द होने और लेटलतीफी की समस्या से कराया अवगत

सालभर तक चलेगा यह काम

रेलवे महाप्रबंधक आलोक कुमार का कहना है कि अभी सालभर तीसरी और चौथी रेल लाइन का काम चलेगा। इस वजह से रेल परिचालन प्रभावित हो रहा है। ट्रेनें न तो समय पर चल पा रही हैं और न ही कैंसिलेशन रुका है। इसमें एक साल और लगेगा। पूरा हो जाने पर यात्रियों को काफी आवाजाही में बड़ी सुविधा होगी। रेलवे जीएम आलोक कुमार रविवार को यहां रायपुर स्टेशन में आयोजित अमृत भारत स्टेशन योजना के शिलान्यास समारोह में आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान रेल विकास के कार्यों, रेलवे ब्लॉक और ट्रेनें कैंसिल होने के सवालों पर ये बातें कही। पेश है बातचीत के अंश...

यह भी पढ़ें : महासमुंद में हादसा... यात्री बस ने मवेशियों को रौंदा, 17 की दर्दनाक मौत, ड्राइवर फरार

सवाल- कोरोनाकाल के बाद से लोकल पैसेंजर स्पेशल के नाम पर एक्सप्रेस जितना किराया लिया जा रहा है। ऐसा कब तक चलेगा?

जवाब- यह व्यवस्था पूरे भारतीय रेलवे में चल रही है। ये पॉलिसी मैटर है। इसलिए इस विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

सवाल- स्टेशनों का पुनर्विकास और निर्माण कब तक पूरा होगा?

जवाब- स्टेशन के पुनर्विकास का निर्माण ढाई से तीन साल में पूरा होगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कई चरणों में काम चलेगा। जिन 9 स्टेशनों का शिलान्यास हुआ है, उसके निर्माण की प्रक्रिया चल रही है। रेलवे स्टेशन सिटी के दोनों तरफ जुड़कर सिटी सेंटर की तरह विकसित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, शैक्षणिक संस्थाओं में प्रवेश के लिए लागू होगा 58 प्रतिशत आरक्षण, देखें ट्वीट