23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर ट्रैन में करने वाले हैं आज सफर, तो पहले जरूर पढ़े ये खबर

* दर्जनभर ट्रेनें कैंसिल, दो का मार्ग बदला, ब्लाक से भी यात्री हलाकान * रेलवे के पीक यात्री सीजन में चरमराया रेल यातायात

2 min read
Google source verification
फ़ाइल फ़ोटो

फ़ाइल फ़ोटो

रायपुर। इस भीषण गर्मी में फैनी तूफान और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, पश्चिम मध्य रेलवे में ब्लाक के कारण रेल यातायात चरमरा गया है। रायपुर जंक्शन से चलने वाली दर्जनभर ट्रेनें शुक्रवार को रद्द कर दी गई हैं। कई गाडिय़ों को मार्ग बदलकर चलाया जा रहा है। इस दौरान ओडिशा रेल लाइन पर पूरी तरह से ट्रेन परिचालन ठप रहेगा, क्योंकि सबसे अधिक फैनी तूफान का असर पूरी के बीच चलने वाली ट्रेनों पर ही पड़ रहा है।

पूर्व तटीय रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर के तीनों रेल मंडलों के अधिकारियों फैनी तूफान के मद्देनजर उठाए गए कदमों से अवगत करा दिया हैं। ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर तूफान गुजरने को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से दो दिन कई गाडिय़ों को कैंसिल घोषित कर दिया गया है। 1 से 31 मई के बीच हर मंगलवार, बुधवार, शनिवार को गोंदिया-टाटानगर, झारसुगड़ा-टाटानगर के बीच चलने वाली ट्रेन ब्लाक के कारण रद्द कर दी गई है।


नहीं चलाई गई कई ट्रेनें

दो और तीन मई को पुरी से हरिद्वार के लिए छूटने वाली 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस सहित पुरी-अजमेर एक्सप्रेस और बालसाड-पुरी एक्सप्रेस गुरुवार को नहीं चलाई गई।


आज ये ट्रेनें रद्द रहेंगी

तीन मई को गाड़ी संख्या 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस, गाड़ी नंबर 18407 पुरी-सांई नगर सिर्डी एक्सप्रेस,
ट्रेन नंबर 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18426 दुर्ग से चलने वाली पुरी एक्सप्रेस, निजामुद्दीन विशाखापट्टन एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 4 मई को पुरी से गांधीधाम के लिए छूटने वाली 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस, 5 मई को अहमदाबाद पुरी और 7 मई को अजमेर से पुरी के लिए छूटने वाली 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी

इन ट्रेनों का मार्ग बदला

हालत को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने जिन ट्रेनों का मार्ग बदलकर चलाने का निर्णय लिया है, उनमें
गाड़ी संख्या 18507 विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से विजयवाड़ा-टिटलागढ़-सम्बलपुर होते हुए चल रही है। इसी तरह गाड़ी संख्या 07149 सिकंदराबाद-कामाख्या-एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग काजीपेट-बल्लारशाह-नागपुर-झारसुगुड़ा होकर शुक्रवार को चलेगी।

स्टेशन में यात्री सहायता बूथ की भी व्यवस्था

रायपुर जंक्शन से होकर चलने वाली दर्जनभर ट्रेनें रद्द हो जाने की स्थिति को देखते हुए स्टेशन के पूछताछ केंद्र और मुख्य स्टेशन मास्टर कार्यालय के सामने यात्री सहायता बूथ भी खोल दिया गया है। स्टेशन डायरेक्टर बीवीटी राव के अनुसार रेल परिचालन विभाग अलर्ट हो गया है।