
परेशानी : ट्रेन में धक्का-मुक्की, जनरल बोगी ठसाठस, यात्री पसीने से लथपथ
Raipur News : ट्रेनों के लेटलतीफी और कंफर्म टिकट नहीं मिलने से जनरल बोगी ठसाठस होने के बावजूद लोग पसीने से लथपथ होकर सफर करने को मजबूर हैं। एसी और स्लीपर की वेंटिंग भी अभी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सबसे अधिक भीड़ इस समय वापसी की ट्रेनों में ज्यादा है। क्योंकि छुट्टियां समाप्त होने पर लोग लौट रहे हैं। (cg news in hindi) रविवार को स्टेशन पर यात्रियों की परेशानी का नजारा दिखा।
यहां शाम 5 बजे पुरी-अहमदाबाद ट्रेन आई तो न तो जनरल कोच में पैर रखने जगह नहीं थी। यात्री न बाहर उतर पा रहे थे और न ही चढ़ पा रहे थे। (chhattisgarh news) इस दौरान यात्रियों के बीच धक्कामुक्की शुरू हो गई। बोगी में दोनों तरफ की सीटों के बीच पालथी मार-मार कर बैठे यात्री पसीना-पसीना हो रहे थे। (cg raipur news) ऐसी ही स्थिति कमोबेश रायपुर स्टेशन से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में बनी हुई है।
Published on:
19 Jun 2023 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
