
Train Alert : ट्रेनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, कई ट्रेनें हुई रद्द तो कुछ का बदला समय और रूट, देखें डिटेल्स
Raipur Railway News : बिपरजॉय तूफान का भी झटका गुजरात, जयपुर और मुंबई तरफ से आने वाली ट्रेनों में लग रहा है। यानी कि 4 से 5 घंटा देरी से ट्रेनें रायपुर स्टेशन पहुंच रही हैं। गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने पर वापसी की ट्रेनें यात्रियों से ठसाठस भरी हुई वापस लौट रही हैं।
साथ ही घंटों देरी से चलने के कारण यात्री बेहाल हैं। हालांकि रेल अफसरों के मुताबिक तूफान के कारण रायपुर, बिलासपुर से होकर आने-जाने वाली ट्रेनें रद्द नहीं की गई हैं, परंतु ट्रेनें लगातार देरी से आ-जा रही हैं।(cg railway news) वहीं किसी न किसी रेल लाइन में ब्लाक के कारण भी ट्रेनों की रफ्तार धीमी है। संबलपुर रेलवे में ब्लाक के कारण पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से आई। इसी तरह जयपुर, अजमेर, सूरत, अहमदाबाद तरफ से आने वाली ट्रेनों की चाल डगमग है। (railway update) रविवार और सोमवार को रायपुर-विशाखापट्टन पैसेंजर नहीं चलेगी।
टिटलागढ़-बिलासपुर आज से तीन दिन रद्द
संबलपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 19,21 व 24 जून को बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल को बिलासपुर से संबलपुर के बीच रद्द कर दिया गया है। (raiwaly alert) ट्रेन नंबर 08264/08263 बिलासपुर-टिटलागढ़ इन तारीखों में दोनों तरफ से प्रभावित होगी।
Published on:
19 Jun 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
