24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Train Alert : ट्रेनों पर बिपरजॉय का असर, चल रहीं घंटों लेट, कई हुए रद्द तो कुछ का बदला रूट

Raipur Railway News : बिपरजॉय तूफान का भी झटका गुजरात, जयपुर और मुंबई तरफ से आने वाली ट्रेनों में लग रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Train Alert : ट्रेनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, कई ट्रेनें हुई रद्द तो कुछ का बदला समय और रूट, देखें डिटेल्स

Train Alert : ट्रेनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक, कई ट्रेनें हुई रद्द तो कुछ का बदला समय और रूट, देखें डिटेल्स

Raipur Railway News : बिपरजॉय तूफान का भी झटका गुजरात, जयपुर और मुंबई तरफ से आने वाली ट्रेनों में लग रहा है। यानी कि 4 से 5 घंटा देरी से ट्रेनें रायपुर स्टेशन पहुंच रही हैं। गर्मी की छुट्टियां समाप्त होने पर वापसी की ट्रेनें यात्रियों से ठसाठस भरी हुई वापस लौट रही हैं।

यह भी पढ़े : रविवि में प्रोफेसर-कर्मचारियों की कमी, छात्रों की पढ़ाई के साथ नैक ग्रेडिंग पर भी पड़ेगा असर

साथ ही घंटों देरी से चलने के कारण यात्री बेहाल हैं। हालांकि रेल अफसरों के मुताबिक तूफान के कारण रायपुर, बिलासपुर से होकर आने-जाने वाली ट्रेनें रद्द नहीं की गई हैं, परंतु ट्रेनें लगातार देरी से आ-जा रही हैं।(cg railway news) वहीं किसी न किसी रेल लाइन में ब्लाक के कारण भी ट्रेनों की रफ्तार धीमी है। संबलपुर रेलवे में ब्लाक के कारण पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से आई। इसी तरह जयपुर, अजमेर, सूरत, अहमदाबाद तरफ से आने वाली ट्रेनों की चाल डगमग है। (railway update) रविवार और सोमवार को रायपुर-विशाखापट्टन पैसेंजर नहीं चलेगी।

यह भी पढ़े : परेशानी : ट्रेन में धक्का-मुक्की, जनरल बोगी ठसाठस, यात्री पसीने से लथपथ

टिटलागढ़-बिलासपुर आज से तीन दिन रद्द

संबलपुर मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के कारण 19,21 व 24 जून को बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल को बिलासपुर से संबलपुर के बीच रद्द कर दिया गया है। (raiwaly alert) ट्रेन नंबर 08264/08263 बिलासपुर-टिटलागढ़ इन तारीखों में दोनों तरफ से प्रभावित होगी।