रायपुर

वहशीपन: दो दोस्तों ने बेहोश युवती के साथ बलात्कार कर उसे उतारा मौत के घाट

। जांच के दौरान मृतिका के शव का पीएम कराया गया। जिसमें मृतिका के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक द्वारा मृतिका के सिर में अंदरूनी चोट और रक्तश्राव के कारण मृत्यु होना बताया गया साथ ही मृतिका के साथ हाल ही में अनाचार होना भी स्पष्ट किया गया । जिसके बाद धारा 376 भादवि में प्रकरण दर्ज कर विवेचना आगे बढ़ाई गई।

less than 1 minute read
Dec 29, 2022

बचेली . फिर एक बार शराब ने एक कि जान ले ली और 2 को अपराधी बना दिया। गत 25 दिसंबर को पुलिस को सूचना मिली कि बचेली थाना से 2 किलोमीटर दूर पाड़ापुर रिलायंस टावर के पास एक यूवती बेहोशी की हालत में ग्रामीणों को मिली। जिसे पुलिस के सहयोग से नजदीकी अपोलो अस्पताल बचेली लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान यूवती की मौत हो गई।

पुलिस द्वारा पंचनामा करने पर शरीर मे कोई भी गंभीर चोट का निशान नहीं पाया गया था। पुलिस ने परिजनों के शिकायत पर मर्ग पंचनामा कर विवेचना शुरू किया। जांच के दौरान मृतिका के शव का पीएम कराया गया। जिसमें मृतिका के शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में चिकित्सक द्वारा मृतिका के सिर में अंदरूनी चोट और रक्तश्राव के कारण मृत्यु होना बताया गया साथ ही मृतिका के साथ हाल ही में अनाचार होना भी स्पष्ट किया गया । जिसके बाद धारा 376 भादवि में प्रकरण दर्ज कर विवेचना आगे बढ़ाई गई।

कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध करना स्वीकारा
टीआई गोविंद यादव ने बताया कि आरोपियों द्वारा दिए बयान में बुधरू ओगामी ने बताया कि मृतिका बेहोश थी तभी बेहोशी के हालत में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया व बिजू ओयामी द्वारा मृतिका को नशे के हालत में मोटर सायकल पर बैठाते समय दो बार सिर के बल गिराया गया जो मृतिका के मौत का कारण बना। जिसके बाद प्रकरण में धारा 304, 34 भादवि. जोड़ी गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Updated on:
29 Dec 2022 06:55 pm
Published on:
29 Dec 2022 06:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर