
सरकार का ये है नया हेल्थ स्कीम, अब मरीजों को मिलेगी 8 नई सुविधा
रायपुर. छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh government) नि:शुल्क मरीजों के उपचार के लिए यूनिवर्सल हेल्थ स्कीम (Universal Health scheme) को लागू किया है। भूपेश सरकार इसे पूरे प्रदेश (Chhattisgarh) प्रभावी बनाने काफी गंभीर दिख रही है। आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत प्राईमरी स्तर पर ही इलाज को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) उप स्वास्थ्य केंद्रों को अपग्रेड कर उन्हें वेलनेस सेंटर बना रही है।
इस योजना के तहत अब जल्द ही उप स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी लगेगी। जहां सप्ताह में छह दिन मेडिकल ऑफिसर ड्यूटी देंगे तो वहीं दो दिन विशेषज्ञ डॉक्टर (Doctor) सेवाएं लोगों को मिल पाएगी। अब तक उप स्वास्थ्य केंद्रों टीकाकरण का ही काम होता था।
राज्य के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों (Sub health centers) को वेलनेस हेल्थ सेंटर (Wellness Health Center) में तब्दील किया जा रहा है। इसके बाद से उप स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों (Hospital) को न सिर्फ ओपीडी (OPD) में उपचार कराने की सुविधा मिलेगी, बल्कि नि:शुल्क दवा (Free Medicine) भी दी जाएगी।
इसके साथ ही लोगों को यहां अन्य चिकित्सकीय सुविधाएं (Medical Facilities) मिलेंगी, इसके लिए यहां सप्ताह में छह दिन मेडिकल ऑफिसर (Medical officers) की ड्यूटी लगाई जाएगी, साथ ही साथ सप्ताह में दो दिन विशेषज्ञ डॉक्टर (Specialist doctor) भी अपनी सेवाएं देंगे। इससे लोगों को इलाज (Treatment) कराने के लिए पीएचसी, सीएचसी, जिला अस्पताल (govt hospital) सहित निजी अस्पतालों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
ये मिलेंगी सुविधाएं
1- ग्रामीणों को टेली कांफे्रंस से विशेषज्ञ डॉक्टरों का परामर्श मिलेगा।
2- जिला अस्पताल में मिलने वाली सभी दवाएं यहां भी उपलब्ध रहेंगी।
3- नि:शुल्क जीवनरक्षक दवा दी जाएगी।
4- सुरक्षित प्रसव की सुविधा मिलेगी।
5- केंद्र में छोटा सा वार्ड भी बनाया जाएगा।
6- आंख, कान, नाक, गला से संबंधित रोगों का उपचार मिल पाएगा।
7- मेटनरल हेल्थ, नवजात शिशु के उपचार की व्यवस्था होगी।
8- बुजुर्गों को चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी।
Published on:
06 Jun 2019 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
