9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG के सेकंड टॉपर बने अभिषेक से इंटरव्यू में पूछा- सरकार से जुड़ कर काम कर रहे हैं, क्या सीख मिली? जानें उनका जवाब

UPSC Interview Questions: यूपीएससी-2024 के परिणाम में छत्तीसगढ़ के छात्रों ने परचम लहराया है। 7 होनहार प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की है। पत्रिका ने प्रतिभागियों से चर्चा कर सफलता का राज जाना..

3 min read
Google source verification
UPSC Interview Questions:

UPSC Interview Questions: सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी)-2024 का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के कई होनहार प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की। रायपुर की पूर्वा अग्रवाल 65वीं रैंक हासिल कर छत्तीसगढ़ की सबसे टॉप रैंक पाने वाली प्रतिभागी बनी है। इसके अलावा प्रदेश के छह अन्य प्रतिभागियों में रायपुर के अभिषेक अग्रवाल (243वीं रैंक), मुंगेली के अर्पण चोपड़ा (313वीं रैंक), जगदपुर की मानसी जैन (444वीं रैंक), अंबिकापुर के केशव गर्ग (496वीं रैंक) और शचि जायसवाल (654वीं रैंक), रायपुर के तेशुकांत वर्मा (731वीं रैंक) ने भी यूपीएससी में सफलता हासिल की है।

UPSC Interview Questions: लगातार पढ़ाई से मिली सफलता

यूपीएससी में 243वीं रैंक हासिलकर रायपुर के अभिषेक अग्रवाल छत्तीसगढ़ के सेकंड टॉपर बने। अभिषेक अभी राजनांदगांव वन विभाग में एसडीओ हैं। उनका 6वां और आखिरी अटैप्ट था। उन्होंने कहा कि मैंने जॉब को बैलेंस करते हुए पढ़ाई जारी रखी। जब एग्जाम दी, उस समय रेंजर था। यूपीएससी के लिए सुबह-शाम पढ़ता था। मैंने सिविल इंजीनियरिंग की थी, जिसका फायदा मिला। पुराने नोट्स से तैयारी की और पढ़ाई से ब्रेक नहीं लिया। यूपीएससी के सिलेबस में उन्हीं टॉपिक पर फोकस किया, जो महत्वपूर्ण व स्कोरिंग रहते हैं।

इंटरव्यू पूछा ये सवाल

मेरा इंटरव्यू 25 मिनट चला, जिसमें छत्तीसगढ़ के फॉरेस्ट की समस्या और संभावनाएं, ट्राइबल हेरिटेज, एग्रो फॉरेस्ट जैसे विषय पर सवाल किए थे। एक सवाल में पूछा गया कि आप फॉरेस्ट में हैं, सरकार से जुड़ कर काम कर रहे हैं, क्या सीख मिली? जिसके जवाब में मैंने कहा कि हम अकेले कोई काम नहीं कर सकते, सभी को साथ लेकर चलना होगा, तभी किसी काम को अच्छे से किया जा सकता है। फॉरेस्ट क्लाइमेंट सब जोड़ कर ही बनती है।

यह भी पढ़ें: UPSC Success Story: छत्तीसगढ़ की शची ने यूपीएससी में लहराया परचम, बोलीं- दूसरे प्रयास में इस स्ट्रेटजी से मिली सफलता… जानें सक्सेस मंत्र

लोकसेवा की चाह में चुनी सिविल सिर्विसेज

रायपुर के भाठागांव निवासी तेशुकांत ने 731वीं रैंक के साथ यूपीएससी में पांचवें अटैंप्ट में सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि उसने स्कूली शिक्षा गृहग्राम पलारी में पूरी की। इसके बाद रायपुर के साइंस कॉलेज में बीएससी की। इसी दौरान वे छात्र राजनीति से जुड़े रहे। इसी कारण लोकसेवा की चाह पैदा हुई सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुट गया। दूसरे अटैप्ट में ही इंटरव्यू तक का सफर 2021 में तय कर लिया, लेकिन सफल नहीं हो सका। इसके बाद 2023 और भी खराब रहा, प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं निकाल सका। इसके बावजूद हार नहीं मानी और रायपुर में रहकर ही तैयारी की। प्रारंभिक परीक्षा निकालने के बाद मुख्य परीक्षा के लिए दिल्ली में तैयारी शुरू की। अब पांचवें अटैंप्ट में 731वीं रैंक हासिलकर की। पिता बृजनंदन रिटायर्ड शिक्षक हैं और माता पीलाबाई वर्मा है।

महिलाओं का दबदबा

एक्सपर्ट अंकित अग्रवाल ने कहा कि यूपीएससी परीक्षा में लड़कियों के चयन में इजाफा हो रहा है। शीर्ष में शक्ति दुबे और दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल हैं। टॉप-25 की बात की जाए, तो 11 लड़कियां और 14 लड़के शामिल हैं। साथ ही रिजल्ट से यह भी मिथक टूट रहा है कि बड़े संस्थान या यूनिवर्सिटी से पढऩे वाले स्टूडेंट्स का सलेक्शन ही यूपीएससी में होता है। दोनों टॉप रैंक होल्डर्स ने इलाहाबाद और वर्धा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। वहीं, पिछले पांच साल के रिजल्ट को एनालिसिस करें तो समझ में आता है कि सलेक्शन लिस्ट में सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग और टेक्निकल के स्टूडेंट्स हैं।

ये भी देखने में आता है कि यूपीएससी मेंस में जिन्होंने राजनीति, सामाजिक विज्ञान, दर्शनशास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास जैसे विषय लिए हैं, उनका ज्यादा सलेक्शन हो रहा है। हालांकि छात्र जो तैयारी कर रहे वे इन विषयों के पीछे न जाएं, क्योंकि उन्हीं लोगों का पेपर अच्छा जाता है जिनकी रुचि जिस विषय में होती है इसलिए वही विषय का चुनें जिसमें रूचि हो। पिछले साल यूपीएससी में 4 का चयन हुआ था। वहीं इस बार 7 लोगों का सलेक्शन हुआ है जो छत्तीसगढ़ के लिए अच्छे संकेत हैं।