रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को कहा कि नक्सली हत्याओं पर विधानसभा में सरकार चर्चा नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है, पुलिसवाले शहीद हो रहे हैं। मैं 35-40 सालों से विधायक हूं और ऐसे गंभीर विषयों पर चर्चा नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि अगर वो ऐसा सोच रहे हैं कि 14 लोगों की परीक्षा ले रहे हैं तो याद रखें हम 14 लोग उन पर भारी पड़ेंगे। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि
कांग्रेस सरकार ने कसम खाई है गोली चलाने की !
तो हमने भी कसम खाई है सीना ताने रखने की !