
विनय तिवारी बीते दिनों रायपुर में प्रस्तुति देने आए थे।
ताबीर हुसैन @ रायपुर. मेरी कॉमेडी के लिए कोई एज बार फिक्स नहीं है। मेरे कंटेंट फैमिली बेस्ड होते हैं। मैं कभी ऐसी कॉमेडी नहीं करता जिसे देखकर मेरे पैरेंट्स को शर्मिंदगी हो बल्कि वे भी एंजॉय करें। यह कहना है स्टैंडअप कॉमेडियन विनय तिवारी का। हाल ही में उन्होंने रायपुर में शो किया। पत्रिका से खास बातचीत में कहा, शोज ओपनिंग करने वाले लोकल कॉमिक से भी मेरी गुजारिश रहती है कि कॉमेडी में गाली नहीं होनी चाहिए। मूलत: प्रयागराज के विनय बचपन से नागपुर में रह रहे हैं। वे स्विट्जरलैंड की कंपनी में काम करते हैं। ऑफिस मुंबई में है लेकिन वे अभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। वीकेंड में ही शोज करते हैं।
पांच मिनट का शो मिल जाए इसलिए मुंबई जाया करता था
नागपुर में स्टैंडअप कॉमेडी का कोई सीन नहीं था। उस वक्त मैं उन लोगों के वीडियोज देखा करता था जिनकी कॉमेडी मुझे पसंद थी। इसमें अभिषेक उपमन्यू, विजय गोयल और अमित टंडन शामिल हैं। एक समय ऐसा भी आया जब मैं ओपन माइक में पांच मिनट पाने के लिए मुंबई में हफ्तेभर रुका करता था। मैं आज अपनी ड्रीम जॉब में हूं। मैंने नागपुर से बीएससी के बाद मुंबई से एमबीए किया। दिल्ली से सप्लाई चैन पर डिप्लोमा किया। मैंने कुछ टीवी शोज में भी पार्टिसिपेट किया है। मुझे इस बात की खुशी भी है कि नागपुर में मिलियंस व्यू वाला एकमात्र स्टैंडअप कॉमेडियन मैं हूं। मुझे नेपाल और बैंकाक में इवेंट करने का मौका मिला। सितंबर में वियतनाम की यात्रा प्रस्तावित है।
जेंडर मायने नहीं रखता
मैं जेंडर में फर्क महसूस नहीं करता। मेरी नजर में लड़का हो या लड़की वह कॉमिक ही है। अगर उसने अच्छा काम किया है तो तारीफ मिलेगी ही। हां ये जरूर कहूंगा कि महिलाओं का स्टैंडअप कॉमेडी करना स्वागतेय कदम है।
Published on:
07 Aug 2022 11:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
