31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रायपुर

सांवरा बस्ती में जलभराव, 35 से अधिक परिवारों को सुरक्षित जगह में किया शिफ्ट

बलौदाबाजार जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच चलते जिला मुख्यालय के शासकीय कार्यालयों के आसपास ही पानी भरा है, जो प्रशासन को ही आईना दिखाता है।

Google source verification

बलौदाबाजार. जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच चलते जिला मुख्यालय के शासकीय कार्यालयों के आसपास ही पानी भरा है, जो प्रशासन को ही आईना दिखाता है। जिला मुख्यालय के नजदीक स्थित ग्राम कुकुरदी के सांवरा बस्ती में जल भराव की शिकायत मिली जिस पर कलेक्टर चंदन कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बलौदा बाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव को मौके का मुआयना कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन के टीम द्वारा सांवरा बस्ती से 35 से अधिक परिवारों को वहां से निकाल कर सुरक्षित स्थान नजदीकी प्राथमिक शाला में अस्थाई स्थानांतरित किया गया है। सभी सदस्यों के लिए प्रशासन की ओर से मेडिकल चेकअप करायी जा रही है। इसके साथ ही आज उनके लिए भोजन सहित अन्य व्यवस्था की गई है इसके साथ ही एतिहायत के तौर पर बिजली को स्थायी तौर पर काट दिया गया है। उक्त मौके पर बलौदा बाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तवए तहसीलदार राजू पटेलए सीएमओ भोला सिंह ठाकुर सहित अन्य विभाग अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे। जिले में बारिश जिले में 21 सितंबर को सिमगा ब्लॉक में 112 मिमी, बलौदा बाजार ब्लॉक में 69 मिमी, कसडोल ब्लॉक में 57 मिमी, लवन ब्लॉक में 86 मिमी, पलारी ब्लॉक में 87 मिमी, भाटापारा ब्लॉक में 62 मिमी, सुहेला ब्लॉक में 40 मिमी, सोनाखान ब्लॉक में 63 मिमी और टुण्ड्रा ब्लॉक में 51 मिमी कुल 69.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी है वहीं 22 सितंबर को सिमगा ब्लॉक में 122.5 मिमी, बलौदा बाजार ब्लॉक में 32.5 मिमी, कसडोल ब्लॉक में 21 मिमी, लवन ब्लॉक में 28.7 मिमी, पलारी ब्लॉक में 38 मिमी, भाटापारा ब्लॉक में 82 मिमी, सुहेला ब्लॉक में 45 मिमी, सोनाखान ब्लॉक में 4.2 मिमी और टुण्ड्रा ब्लॉक में 50 मिमी कुल 47.1 मिमी बारिश हुई है। जिले में इस वर्ष मानसून सीजन यानि 01 जून से 22 सितंबर तक 1110.7 मिमी हो चुकी है जो आज तक की वर्षा के औसत वर्षा से 113 प्रतिशत है।