रायपुर

Weather Update : 55 घंटे भयंकर बारिश का imd रेड अलर्ट, बेहद खतरनाक हुआ monsoon, कई सिस्टम एक साथ एक्टिव

Weather Update : प्रदेश में 24 घंटे से ( weather forcast) ताबड़तोड़ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अभी ताजा अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक( weather alert) अगस्त के महीने में बंगाल की ( imd alert) खाड़ी के बेहद खतरनाक बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है।

less than 1 minute read
Aug 03, 2023
Weather Update : 55 घंटे भयंकर बारिश का imd रेड अलर्ट, बेहद खतरनाक हुआ monsoon, कई सिस्टम एक साथ एक्टिव

रायपुर . प्रदेश में 24 घंटे से ताबड़तोड़ बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अभी ताजा अपडेट दिया है। जिसके मुताबिक अगस्त के महीने में बंगाल की खाड़ी के बेहद खतरनाक बारिश का सिस्टम एक्टिव हुआ है। मानसून द्रोणिका भयंकर बारिश के बिंदु पर पहुंच गई है। मूसलादार वर्षा का ये सिलसिला जल्दी नहीं थमेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अभी 112 घण्टे तूफानी बारिश होगी। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। सारे जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है

ये सिस्टम भी एक्टिव
एक चिन्हित निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के मध्य में स्थित है और इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात 9.5 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है. इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में प्रबल होकर अवदाब के रूप में परिवर्तित होने की संभावना है. मानसूनी द्रोणिका का पश्चिमी छोर हिमालय की तराई में स्थित है और पूर्वी छोर दरभंगा, देवगढ़, कनिंग, निम्न दाब का क्षेत्र से होते हुए दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है. आज प्रदेश में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है, जबकि कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है.


कहां कितनी बारिश

राजपुर, अंबिकापुर, प्रतापपुर, सरायपाली, बसना में 90-90 मिमी, पिथौरा, प्रेमनगर में 80-80 मिमी, जनकपुर, आरंग में 70-70 मिमी, सारंगढ़, बलरामपुर, लोहांडीगुड़ा में 60-60 मिमी, सिमगा, पलानी, कवर्धा, बलौदाबाजार, रामानजुगंज, देवभोग में 50-50 मिमी, उसूर, बागबाहरा, लखनपुर, कसडोहल, महासमुंद, भाटापारा, जगदलपुर, अकलतरा, बस्तर, मैनपुर, तिल्दा, नारायणपुर में 40-40 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा अन्य जगहों पर 30 से 20 मिमी बारिश दर्ज की गई।

Published on:
03 Aug 2023 12:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर