
मध्यप्रदेश से सट्टे की आईडी लेकर ऑस्ट्रेलिया व श्रीलंका के खिलाडियों पर लगा रहे थे दांव
रायपुर। Crime News : वर्ल्ड कप क्रिकेट के शुरू होते ही ऑनलाइन सट्टे के खिलाड़ी सक्रिय हो गए हैं। राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की सांई ड्रीम सोसायटी, अमलीडीह स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा मध्यप्रदेश से सट्टे की आईडी लेकर ऑस्ट्रेलिया एवं श्रीलंका के बीच हो रहे मैच में खिलाडियों पर दांव लगा रहे थे।
न्यू राजेन्द्र नगर थाना प्रभारी अर्चना धुरंधर ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मकान में छापेमारी की गई। इस दौरान मकान में 3 व्यक्ति उपस्थित पाए गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मुनीन्द्र चौहान, सूरज वरलानी एवं विक्रांत वाधवानी निवासी रायपुर बताया।
तीनों के मोबाइल फोन व लैपटॉप को चेक करने पर उनके द्वारा अपने मोबाइल फोन व लैपटॉप में ऑस्ट्रेलिया विरूद्ध श्रीलंका क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा संचालित करना पाया गया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अनूपपुर, मध्यप्रदेश निवासी विजय दावड़ा उर्फ बिज्जू से आईडी लेकर सट्टा संचालन करना बताया गया है। इस पर आरोपी विजय दावड़ा उर्फ बिज्जू की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
18 Oct 2023 08:24 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
