1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Winter hair care tips: सर्दियों के मौसम में इन टिप्स से करे बालों की केयर, कुछ खास चीजों का रखना है ध्यान

Winter hair problems: विंटर में सर्दी, जुकाम और स्किन से जुड़ी परेशानियों के साथ ही हेयर प्रोब्लेम्स भी हो सकती है. इस सीजन में बालों की देखभाल के लिए कुछ खास चीजों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है.

2 min read
Google source verification
hair.jpg

Winter hair problems: छत्तीसगढ़ में लगातार ठंड बढ़ती ही जा रही है. न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया गया है. विंटर सीजन में ठंड का हमारे पूरे शरीर पर गहरा प्रभाव पड़ता है, फिर चाहे वो स्किन हो या बाल. इस ठंड का बालों पर भी असर होता है, जिससे आपको बहुत समस्या हो सकती है. ऐसे में रेगुलर हेयर केयर आपके काम नहीं आने वाली. बाहर की ठंडक और घर के अंदर की गर्मी आपके बालों के लिए परेशानी का कारण बन सकती है क्योंकि बदलता तापमान बालों को नुकसान पहुंचा सकता है. आप सर्दियों में बालों की समस्याओं से भाग नहीं सकते हैं और आप अपनी हेयर केयर रूटीन को कितना भी बदल लें, फिर भी आप अपने हेयर में कोई न कोई परेशानी का अनुभव करेंगी ही. लेकिन, इन विंटर हेयर प्रोब्लेम्स को नजरअंदाज न करें, बल्कि इस तरह से करें अपने बालों की केयर.

विंटर में कैसे करें अपने बालों की केयर
विंटर और समर दोनों का हमारे बालों पर असर होता है. लेकिन विंटर अक्सर हमारे बालों को बदतर बना देती है. क्योंकि, इस मौसम में हम सही से अपने बालों का ध्यान नहीं रखते. विंटर में इस तरह से बालों की केयर की जा सकती है


माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल करें
शैम्पू न केवल हमारे बालों से गंदगी बल्कि नेचुरल ऑयल को भी बाहर निकाल देता है. ऐसे में माइल्ड शैम्पू का इस्तेमाल हफ्ते में एक या दो बार करें.

हीट से बचें
सर्दियों में अक्सर हम गर्म पानी से बालों को वॉश करते हैं. लेकिन ऐसा करना बालों के लिए नुकसानदायक है. गर्म की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.

कंडीशनर का इस्तेमाल करें
सर्दियों के मौसम में हेयर वॉश के बाद कंडीशनर के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से बालों को रफ और अन्य समस्या से बचाने में सहायक माना गया है.

ऑयलिंग करना न भूलें
स्कैल्प की तेल से मालिश करने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है. लाइटवेट हेयर ऑयल का इस्तेमाल करें और इसे पूरी रात ऐसे ही रहने दें. हफ्ते में एक या दो बार ऑयलिंग अवश्य करें.