
Rakshabandhan Rakhi 2021: इस अंदाज में दें अपनों को रक्षाबंधन की बधाई
Raksha bandhan Wishes:रायपुर. रक्षा बंधन का त्योहार हर भाई-बहन के लिए बहुत खास है। इस बार दो तिथि के कारण रक्षा बंधन 11 और 12 अगस्त दोनों दिन मनाया जा रहा है। इस दिन बहन अपने भाई के तिलक कर उसकी आरती उतार कर उसके राखी बांधती है। इसके बाद भाई अपनी बहन के चरण स्पर्श कर उसे उपहार में कुछ देता है। भाई-बहन का यह त्योहार सालों से मनता आ रहा है। इस दिन आप अपनी बहन को तोहफे के साथ दें इन शानदार एसएमएस और मैसेज के सात विश करें हैप्पी रक्षा बंधन.
दिल का ये रिश्ता आपकी कलाई पे बाँधा है
दिल से ये नाता आपसे जोड़ा है
टूटे ना ये बंधन हमारा कभी
दिल से आपको अपना भैया माना है
रक्षाबंधन मुबारक हो भैया
सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से
चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है
पाना तुम अपनी मंज़िलों को, और आगे बढ़ना,
दिल से निकली दुआ, रंग लाती है
हैप्पी रक्षा बंधन
सब से अलग है बहन मेरी
सब से प्यारी बहन मेरी
कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं
जहां में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी
हैप्पी रक्षा बंधन
बहनें दोपहर तक बांधेंगी राखी: रक्षाबंधन का सबसे बढ़िया मुहूर्त 12 अगस्त को सूर्योदय से लेकर सुबह 7.24 बजे तक है। ऐसे 10.16 बजे तक राखी का बढ़िया मुहूर्त हैं. इसके बाद 11.54 बजे से दोपहर 1.32 बजे दोपहर तक राखी बंधवाना ज्यादा शुभ है. 12 अगस्त को रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त : सूर्योदय से सुबह 10.16 बजे तक और 11.54 बजे सुबह से लेकर दोपहर 1.32 बजे तक.
Published on:
11 Aug 2022 02:47 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
