
रायपुर के बूढ़ातालाब में स्थापित होगी बूढ़ादेव की विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा
Budhadev Statue: गंजपारा बालोद स्थित बूढ़ादेव शक्तिपीठ में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की संगठनात्मक बैठक हुई। रायपुर के बूढ़ातालाब में कांसा बूढ़ादेव की विश्व से सबसे बड़ी प्रतिमा के पोस्टर का विमोचन किया गया।
छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेशाध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक नया इतिहास दर्ज होने वाला है। छत्तीसगढ़ के कुल देवता-मूल देवता बूढ़ादेव को रायपुर के बूढ़ातालाब में स्थापित किया जाएगा। राज्य के प्रत्येक गांव में बूढ़ादेव का रथ पहुंचेगा और छत्तीसगढ़िया समाज से दान स्वरूप कांसा लिया जाएगा। जिसे 8 अप्रैल को रायपुर में बइगा-सिरहा पारंपरिक अनुष्ठान कर मूर्तिकार को निर्माण के लिए सौंपेंगे।
अपने पूर्वजों को पूजने की परंपरा
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि बूढ़ादेव किसी एक जात के देवता नहीं हैं। वे तो संपूर्ण छत्तीसगढ़ के देव हैं। कोई बड़ादेव कहता है तो कोई बूढ़ादेव। छत्तीसगढ़िया समाज में आदिकाल से ही अपने पूर्वजों को पूजने और उनकी उपासना करने की परंपरा चली आ रही है। दूसरी तरह से समझा जाए तो छत्तीसगढ़ में बूढ़े बुजुर्ग के पंचतत्व में विलीन होते ही उन्हें देव रूप में मान कर उनकी पूजा की जाती है।
प्रदेशभर के देव स्थलों की माटी से बूढ़ातालाब में बनाया गया चौरा
संरक्षक सदस्य ललित बघेल ने बताया कि पिछले साल बूढ़ादेव यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम के देवस्थलों की माटी को बूढ़ादेव चौरा में विधि-विधान से अर्पित किया गया। चौरा निर्माण हो चुका है। अब इसी स्थान पर कांसा में पांच धातुओं के मिश्रण से भगवान बूढ़ादेव का निर्माण किया जाएगा।
इन्हें दी गई नई जिम्मेदारी
जिला कोर कमेटी की अनुशंसा पर जिला समन्वय समिति ने जितेंद्र साहू को संगठन का बालोद खंड महामंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं नए अध्यक्ष कामता साहू, उपाध्यक्ष ईशा ठाकुर और जनक देवांगन को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। इस दौरान शशिभूषण चंद्राकर, चंद्रभान साहू, देवेंद्र साहू, ललित कांवरे, डी देशमुख, नरेंद्र साहू, सुभाष साहू, राजू साहू, प्रकाश निषाद, दानी साहू, कमलेश साहू, केदार साहू, सूरज सेमरे, चम्मन साहू, दुलार साहू, टेकराम साहू, खोमन साहू, मिथलेश तारम, नमन कोसमा आदि उपस्थित थे।
Published on:
15 Mar 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
