scriptकौशल्या माता के दर्शन से पहले होना पड़ेगा धूल-धूसरित | You will have to be dusty before having the darshan of Kaushalya Mata | Patrika News
रायपुर

कौशल्या माता के दर्शन से पहले होना पड़ेगा धूल-धूसरित

– कौशल्या मंदिर जाने वाले मार्ग का हो रहा चौड़ीकरण, पानी का छिड़काव नहीं होने से उड़ रही धूल

रायपुरFeb 01, 2024 / 11:38 am

Dinesh Yadu

Chandrkhuri Marg

कौशल्या माता के दर्शन से पहले होना पड़ेगा धूल-धूसरित

रायपुर @ धूल का स्नान करके माता कौशल्या माता के दर्शन के लिए भक्तों को पहुंचना पड़ रहा है। पहले सड़क सिंगल थी। प्रदेश की राजधानी रायपुर से लगे हुए चंद्रखुरी में भगवान राम की मां कौशल्या का मंदिर है।

मंदिर में दर्शन करने जाने के लिए भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसका कारण कौशल्या धाम जाने वाले मार्ग का निर्माण है। करीब दो वर्ष पहले मंदिर का जीर्णोद्धार करके कौशल्या धाम के रूप में विकसित किया गया।

लेकिन सड़क निर्माण का कार्य धीमी गति से हो रहा है, जिसके कारण शहर व आसपास के जिलों से आने वाले भक्तों को धूल, मिट्टी, गड्ढाें, पत्थरों से जूझते हुए मंदिर तक पहुंचना पड़ता है।

Chandrkhuri Marg -1

ठेकाकर्मियों की लापरवाही


कौशल्या मंदिर जाने वालों के लिए मार्ग का चौड़ीकरण किया जा रहा है, जिससे भक्तों को आसानी से मंदिर की ओर पहुंचने में मदद मिले। हालांकि, ठेकाकर्मियों की लापरवाही के कारण इसमें पानी का छिड़काव नहीं हो रहा है, जिसके कारण वाहन से लेकर भक्त तक धूल से नहा जाते हैं।

Hindi News/ Raipur / कौशल्या माता के दर्शन से पहले होना पड़ेगा धूल-धूसरित

ट्रेंडिंग वीडियो