13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्तीसगढ़ युवा महोत्सव: 12 जनवरी से होगा शुरू, दिखेगी ग्रामीणों की प्रतिभाओं की झलक

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में दिखेगी ग्रामीण प्रतिभाओं की झलक,12 से 14 जनवरी को राजधानी में किया जाएगा आयोजन।

2 min read
Google source verification
yoputhfest.jpg

रायपुर @ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशन और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल के मार्गदर्शन पर ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने और छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस बार प्रदेश में भव्य तरीके से युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन राजधानी रायपुर में 12 से 14 जनवरी तक किया जाएगा।

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में 15 से 40 वर्ष और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रदेश भर के छह हजार 521 प्रतिभागी भाग लेंगे। इनमें 3 हजार 613 पुरूष, 2 हजार 433 महिला प्रतिभागी और 301 पुरूष और 174 महिला अधिकारी कर्मचारी शामिल हैं। इस युवा उत्सव में राज्य के सभी 27 जिलों से 6 हजार 521 प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। इसमें सर्वाधिक प्रतिभागी कोरबा, नारायणपुर, कबीरधाम, रायपुर, धमतरी, महासमुंद और सूरजपुर जिले से शामिल हो रहे हैं।

युवा उत्सव में 18 विधाओं पर सांस्कृतिक प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। 18 विधाओं के अतिरिक्त इस वर्ष पारम्परिक सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरियां लोक नृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़-चाल, रॉक बैण्ड (राज्य स्तर पर) के अलावा छत्तीसगढ़ी संस्कृति को उजागर करने के लिए पारम्परिक वेशभूषा प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यंजन पर आधारित फूड फेस्टिवल प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी लोक कला एवं संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, पारम्परिक एवं आदिवासी शैली से संबंधित विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता को शामिल किया गया है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोद जिले से 285, बलौदाबाजार-भाटापारा से 272, बलरामपुर-रामानुजगंज से 142, बेमेतरा से 287, बीजापुर से 146, बिलासपुर से 185, दंतेवाड़ा से 215, धमतरी से 317, दुर्ग से 173, गरियाबंद से 234, बस्तर से 191, जांजगीर-चांपा से 184, जशपुर से 241, कबीरधाम से 337, कांकेर से 140, कोण्डागांव से 170, कोरबा से 368, कोरिया से 209, महासमुंद से 308, मुंगेली से 178, नारायणपुर से 339, रायगढ़ से 263, रायपुर से 334, राजनांदगांव से 290, सरगुजा से 298, सुकमा से 112 और सूरजपुर जिले से 303 प्रतिभागियों को मिलाकर कुल 6521 खिलाड़ी इस महोत्सव में शामिल होंगे। शामिल होने वाले प्रतिभागियों के लिए आवासीय व्यवस्था भी की गई है।

Click & Read More Chhattisgarh News.