scriptसर सर सरला… ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बांधा समा | Sir Sir Sarla ... fastened upon the cultural program | Patrika News
जैसलमेर

सर सर सरला… ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बांधा समा

– प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक मकरंद देशपांडे ने दी प्रस्तुति

जैसलमेरNov 11, 2016 / 09:12 pm

jitendra changani

makaran deshpande in ramdevra 002

makaran deshpande in ramdevra 002

पोकरण. क्षेत्र के रामदेवरा गांव में शुक्रवार की शाम रामकथास्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी। 

गौरतलब है कि रामदेवरा गांव में गत सात दिनों से रामकथा का आयोजन हो रहा है। इस दौरान रात्रि के समय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते है। शुक्रवार की शाम प्रसिद्ध अभिनेता, निर्देशक मकरंद देशपांडे ने अपनी प्रस्तुति दी। उनकी ओर से सर सर सरला नाटक का जीवंत मंचन किया गया। देशपांडे की ओर से लिखित व निर्देशित नाटक का करीब दो घंटे तक आयोजन किया गया। यह नाटक विश्वविद्यालय के काव्य शिक्षक प्रोफेसर व उनके दो शिष्यों के बीच संवाद पर आधारित है। शुक्रवार की शाम आयोजित इस नाटक मंचन में अभिनेता मकरंद देशपांडे, आहनाकुमार व संजय दाधीच ने अपनी प्रस्तुतियां दी। जिस पर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के दौरान मैथिली व्यास ने गीत व नृत्य प्रस्तुत किए। जिस पर लोगों ने करतल ध्वनि के साथ हौसला अफजाई की। इस अवसर पर प्रसिद्ध संत कथावाचक मुरारी बापू, मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

Home / Jaisalmer / सर सर सरला… ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बांधा समा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो