scriptRAS अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू, 12 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप | Investigation started against RAS officer, accused of demanding bribe of 12 lakh 50 thousand rupees | Patrika News
अलवर

RAS अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू, 12 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप

आरोपी रामकिशोर मीणा (आरएएस) द्वारा अपने दलाल ज्ञानीराम बाबा, राजाराम एवं विक्रम सिंह (तीनों प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 12 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग की गई

अलवरMay 07, 2024 / 06:13 pm

Rajendra Banjara

एसीबी ने आज मंगलवार को कोटकासिम में कार्यवाही करते हुए आरोपी रामकिशोर मीणा (आरएएस) तत्कालीन उपखण्ड अधिकारी, कोटकासिम, जिला खैरथल तिजारा के विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी को शिकायत दी गई थी कि रेवेन्यू वाद में फैसला पक्ष में करने की एवज में आरोपी रामकिशोर मीणा (आरएएस) द्वारा अपने दलाल ज्ञानीराम बाबा, राजाराम एवं विक्रम सिंह (तीनों प्राइवेट व्यक्ति) के माध्यम से 12 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि की मांग की गई।

fsdfsdfsd


जिस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन किया गया। सत्यापन से मामला सही पाया जाने पर इस मामले में आरोपियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम केस दर्ज किया गया है। करवाई में आरोपियों के विरुद्ध महत्वपूर्ण सबूत जुटाए गए। साथ ही एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत आगे की कार्रवाई की जायेगी। 

Hindi News/ Alwar / RAS अधिकारी के खिलाफ जांच शुरू, 12 लाख 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो