scriptनई एम्बुलेंस से कम होगी मरीजो की परेशानी | New ambulance will reduce patients' problems | Patrika News
राजगढ़

नई एम्बुलेंस से कम होगी मरीजो की परेशानी

विधायक ने हरी झड़ी दिखाकर किया रवाना

राजगढ़Oct 22, 2019 / 09:56 am

Bhanu Pratap Thakur

ambulance

राजगढ़। स्वास्थ सेवाओं में सुधार को लेकर 108 एंबुलेंस व्यवस्था पूरे प्रदेश में संचालित हो रही है लेकिन लंबे समय से चल रही इस योजनाओं में कई गाड़ियां जर्जर हो रही थी जिसके कारण जरूरत पड़ने पर भी कई बार यह उपलब्ध नहीं हो पाती थी लगातार मरीजों की शिकायतें और चिकित्सकों द्वारा दिए गए नोटिस के बाद आखिरकार जिले में 6 नई एंबुलेंस आ गई है जो राजगढ़ से लेकर खिलचीपुर छापीहे जीरापुर माचलपुर तक सेवाएं देंगी एक साथ इन सभी एंबुलेंस को विभिन्न अस्पतालों के लिए रवाना किया गया है जिसे हरी झंडी दिखाने के लिए विधायक बापू सिंह तंवर पहुंचे जिन्होंने एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई इस दौरान सीएमएचओ केके श्रीवास्तव सिविल सर्जन विनय झा सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।


विधायक से की शिकायत तो बोले क्या होता है कॉल
जिस समय विधायक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखा रहे थे उसी दौरान एक मरीज के परिजन उनसे शिकायत करने पहुंचे कि सुबह से डिलीवरी के बाद उनके घर की महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया है लेकिन एंबुलेंस ना होने के कारण वह परेशान हो रहा है एंबुलेंस चालक कॉल पर मरीज को ले जाने की बात कर रहे थे जिस पर विधायक ने बोला कॉल क्या होता है जब भी किसी को जरूरत है यदि कॉल नहीं लगता तो पहले हमारा कर्तव्य की सेवा प्रदान करें और उसके साथ ही कॉल लगाकर सूचना दे दें। जिसके बाद जिन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई थी उन्हीं में से एक एंबुलेंस तुरंत प्रसूता को गांव छोड़ने के लिए रवाना हुआ।

Home / Rajgarh / नई एम्बुलेंस से कम होगी मरीजो की परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो