
Sarangpur Rupees extracted on the name of this road but dust is blowing here.
सारंगपुर/भैंसवा माता. शासन भले ही लाखों रुपए स्वीकृत कर जमीनी लेवल पर काम करने के लिए प्लॉन तैयार करता हो लेकिन जिम्मेदारों की मिलीभगत से कागजों में ही होने वाले काम धरातल पर दिखाई नहीं देते। जनपद पंचायत के तहत आने वाली कई ग्राम पंचायतों में अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कागजों में काम होते नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत भैंसवा माता का सामने आया है इसमें दो लाख 85 हजार रुपए की लागत से सीसी रोड बनाया जाना था। सीसी रोड निर्माण किए ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव ने सीमेंट, गिट्टी, रेती के नाम पर चार फरवरी को दो लाख 85 हजार रुपए निकाल भी लिए, लेकिन आज तक धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। जिम्मेदार अधिकारियों, सीईओ सरपंच, सचिव की मिलीभगत से ऐसी कई अन्य पंचायतों में भी धांधली जोरों पर है। इस पर अंकुश लगाने वाला कोई नहीं है। बड़ा सवाल यह भी है कि अकसर जीओटैक और मौके का निरीक्षण करने का दावा करने वाला जनपद यह सुनिश्चित क्यों नहीं कर पा रहा कि आखिर बिना रोड बनाए राशि कैसे खातों में पहुंच गई? आमतौर पर अधिकारी जबरन दावा करते हैं कि डिजिटल इंडिया का जमाना है, सब कुछ ऑनलाइन ही दिख जाएगा, लेकिन यहां सब उल्टा हो रहगा है।
सचिव नहीं कर रहा है बात
ग्राम पंचायत सचिव कालू बना ने एक माह पहले बताया था कि राशि निकल ली गई है, लेकिन चुनाव आचार सहिंता के चलते काम नहीं करने की बात कही थी। अब चुनाव होने के बाद मोबाइल भी रिसीव नहीं कर रहे। साथ ही पहले यह भी बोला था कि चुनाव के बाद काम चला देंगे किन अभी तक रोड का काम चालू नहीं हो पाया। इससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इधर, जब इस संबंध में सीईओ से बात करना चाही तो उनसे भी संपर्क नहीं हो पाया।
Published on:
04 Jul 2019 04:26 am

बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
