scriptCG Vyapam की बड़ी चूक, एडमिट कार्ड में केंद्र की गलत जानकारी, पटवारी परीक्षा नहीं दे पाए सैकड़ों बेरोजगार | CG Vyapam Patwari exam 2019 | Patrika News
राजनंदगांव

CG Vyapam की बड़ी चूक, एडमिट कार्ड में केंद्र की गलत जानकारी, पटवारी परीक्षा नहीं दे पाए सैकड़ों बेरोजगार

पटवारी परीक्षा के लिए व्यापम द्वारा जारी एडमिट कार्ड में केंद्र की जानकारी त्रुटि पूर्ण देने के कारण कुछ परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने से वंचित हो गए।

राजनंदगांवMar 18, 2019 / 11:14 am

Dakshi Sahu

patrika

CG Vyapam की बड़ी चूक, एडमिट कार्ड में केंद्र की गलत जानकारी, पटवारी परीक्षा नहीं दे पाए सैकड़ों बेरोजगार

राजनांदगांव. पटवारी परीक्षा के लिए व्यापम द्वारा जारी एडमिट कार्ड में केंद्र की जानकारी त्रुटि पूर्ण देने के कारण कुछ परीक्षार्थी परीक्षा में बैठने से वंचित हो गए। इससे लंबे समय से इस प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को मायूस होकर लौटना पड़ा।
रविवार को आयोजित पटवारी परीक्षा के लिए 18 हजार 283 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 15 हजार 957 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 2326 अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण से हुआ। कहीं-कोई परेशानी नहीं हुई।
मिली जानकारी अनुसार पटवारी परीक्षा के लिए शहर सहित आसपास ४३ केंद्र बनाए गए थे। इसमें सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल डोंगरगांव रोड राजनांदगांव को भी केंद्र बनाया गया था, लेकिन इस केंद्र में जिन परीक्षार्थियों को परीक्षा देना था, उन्हें जारी हुए एडमिट कार्ड में सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल डोंगरगांव, राजनांदगांव पता दिया हुआ था।
गलत जानकारी के कारण बहुत सारे परीक्षार्थी डोंगरगांव पहुंच गए जिनके पास समय था, वे राजनांदगांव लौटे कुछ देर होने कारण पेपर देने से वंचित हो गए। हालांकि इस त्रुटि को संज्ञान में लाने के बाद व्यापम द्वारा १४ मार्च को ही परीक्षार्थियों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दे दी गई थी।
450 परीक्षार्थियों की थी बैठक व्यवस्था
यह मैसेज दो-तीन बार भेजा गया है। सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल डोंगरगांव रोड राजनांदगांव में कुल 450 अभ्यर्थियों की बैठक व्यवस्था थी। इसमें 388 परीक्षार्थी पेपर देने पहुंचे। वहीं 62 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
इन विषयों के पूछ गए सवाल
व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, इतिहास, भूगोल के अलावा रीजनिंग और गणित के सवाल पूछ गए थे। गणित व रीजनिंग के सवालों में परीक्षार्थी उलझे रहे। वहीं सामान्यज्ञान व हिंदी के सवालों को सरल बताया गया। व्यापम के नियमानुसार परीक्षा में माइनस मार्किंग सिस्टम है।

Home / Rajnandgaon / CG Vyapam की बड़ी चूक, एडमिट कार्ड में केंद्र की गलत जानकारी, पटवारी परीक्षा नहीं दे पाए सैकड़ों बेरोजगार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो