संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा 'गन्नू ने बताया कि बर्फानी आश्रम स्थित गर्भगृह में विराजमान काली स्वरुपनी मां पाताल भैरवी राज राजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी दस महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंग शिव शक्ति सिद्ध पीठ में 18 जुलाई से दो दिवसीय पूर्णिमा महोत्सव राष्ट्रीय संत बर्फानी दादा की उपस्थिति में आयोजित है, जिसके लिए विगत दिनों बर्फानी दादा का नगर आगमन हुआ।