scriptCG News: सफाई कर्मियों को नहीं मिला तीन माह का वेतन, आक्रोशित लोगों ने उठाया यह कदम | Sanitation workers did not receive three months' salary | Patrika News
राजनंदगांव

CG News: सफाई कर्मियों को नहीं मिला तीन माह का वेतन, आक्रोशित लोगों ने उठाया यह कदम

Rajnandgaon News: वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने गुरुवार को काम बंद कर नगर निगम का घेराव कर दिया। कर्मचारियों ने निगम प्रशासन पर पिछले तीन माह से वेतन नहीं देने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया।

राजनंदगांवFeb 02, 2024 / 02:22 pm

Khyati Parihar

rajnandgaon_news.jpg
Chhattisgarh News: वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित सफाई कर्मियों ने गुरुवार को काम बंद कर नगर निगम का घेराव कर दिया। कर्मचारियों ने निगम प्रशासन पर पिछले तीन माह से वेतन नहीं देने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। कर्मियों के घेराव से निगम के अफसरों में हड़कंप मच गया था। सफाई कर्मियों ने कहा कि निगम प्रशासन हर बार वेतन के मामले में लेटलतीफी करता है। जिससे सफाई कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
निगम का घेराव करने पहुंचे निगम के नियमित और ठेका सफाई कर्मियों ने बताया कि निगम प्रशासन द्वारा पिछले तीन माह से उन्हे वेतन का भुगतान नहीं किया है। वेतन नहीं मिलने से कर्मियों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। कर्मियों ने कहा कि निगम के पदाधिकारियों व अधिकारियों के पास गुहार लगाने के बाद भी समय पर वेतन का भुगतान नहीं किया जाता।
यह भी पढ़ें

CGPSC Time Table : सीजीपीएससी के लिए टाइम टेबल हुआ जारी, इन 28 जिलों में होगी परीक्षाएं, फटाफट करें चेंक

स्कूल फीस जमा नहीं, दुकानदार नहीं दे रहे उधार में राशन

वेतन की मांग को लेकर निगम पहुंचे कर्मियों ने कहा कि लंबे समय से वेतन नहीं मिलने से वे लोग अपने बच्चों का स्कूल फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं। वहीं पुराने उधार की रकम जमा नहीं होने पर दुकानदार अब राशन भी उधार नहीं दे रहे हैं। ऐसे में कर्मियों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कर्मियों ने जल्द ही वेतन नहीं देने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। कर्मियों के काम बंद रखने से शहर में सफाई नहीं हुई और कई जगहों पर गंदगी पसरी रही।
भुगतान करने कहा है

सफाई कर्मचारी वेतन की मांग को लेकर निगम पहुंचे थे। ठेकेदारों को जल्द वेतन भुगतान करने कहा गया है। एक दो दिन में कर्मियों को वेतन का भुगतान हो जाएगा। सभी को समझाइश देकर काम में लौटने कहा गया है। – यूके रामटेके, ईई नगर निगम

Hindi News/ Rajnandgaon / CG News: सफाई कर्मियों को नहीं मिला तीन माह का वेतन, आक्रोशित लोगों ने उठाया यह कदम

ट्रेंडिंग वीडियो