
राजसमंद के नगर परिषद परिसर में राहत शिविर में खाली पड़ी कुर्सियां।
राजसमंद. मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविरों में अब सन्नाटा पसरने लग गया है। स्थिति यह है कि नाममात्र के लोग रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंच रहे हैं। हालांकि नगर परिषद का दावा है कि नगर परिषद क्षेत्र के 19 हजार परिवारों में से 6 हजार से अधिक परिवार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
नगर परिषद क्षेत्र में नगर परिषद परिसर में स्थाई और वार्डो में एक अस्थाई मुख्यमंत्री महंगाई राहत शिविर का आयोजन 24 अप्रेल से नियमित जारी है। इसके तहत अस्थाई शिविर पहले धोईंदा स्थित राउमावि में लगाया गया और अब नगर परिषद सभागार में संचालित किया जा रहा है। उक्त दोनों स्थानों पर 24 अप्रेल से लेकर 3 मई तक सुबह से शाम तक भीड़ लगी रही, लेकिन अब शिविरों में लगातार लोगों की संख्या कम होती जा रही है। स्थिति यह है कि शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे परिषद परिसर के शिविर में लगाई गई अधिकांश कुर्सियां खाली रही। यही स्थिति नगर परिषद सभागार में चल रहे शिविर में देखने को मिली। उल्लेखनीय है कि शिविरों में भीड़ उमडऩे के कारण पूर्व में अतिरिक्त काउंटर लगाने पड़े थे।
गारंटी कार्ड पा खिले लाभान्वितों के चेहरे
भीम. क्षेत्र में चल रहे महंगाई राहत शिविरों में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शिविर स्थलों पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरण होने से लोगों के चेहरे खिल रहे हैं। उपखंड कार्यालय पर आयोजित स्थाई कैंप में आमजन निर्धारित दस्तावेजों के साथ पहुंचकर योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। इस दौरान उपखंड अधिकारी उम्मेदसिंह राजावत ने पात्र लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड प्रदान किए। स्थाई शिविर के प्रभारी विजेंद्रसिंह शेखावत ने बताया कि कैंप के दौरान 20378 लाभार्थियों का पंजीकरण किया गया।
यह है 24 अप्रेल से 5 मई तक की प्रगति
योजना का नाम लाभान्वित परिवार
इंदिरा शहरी रोजगार गारंटी योजना 1878
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 2033
गैस कनेक्शन योजना 2302
मुख्यमंत्री नि: बिजली योजना 4689
मुख्यमंत्री नि: बिजली योजना कृषि 0185
अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना 4558
कामधेनू बीमा योजना 1831
चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 5394
चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना 5394
फैक्ट फाइल
- 28264 राहत कार्डो का किया वितरण
- 19161 परिवार नगर परिषद क्षेत्र में
- 6485 परिवार शिविर में हो चुके लाभान्वित
- 33 प्रतिशत परिवारों ने ली राहत
6485 परिवार हो चुके लाभान्वितनगर परिषद क्षेत्र में 19161 परिवारों में से 6485 परिवार अब तक विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। शिविरों में 28264 राहत कार्ड का वितरण किया जा चुका है। अस्थाई शिविर के कारण थोड़ी भीड़ कम हुई है। अस्थाई शिविर अन्य वार्डो में लगने पर फिर से भीड़ आने लगेगी।
- जर्नादन शर्मा, आयुक्त नगर परिषद राजसमंद
Published on:
06 May 2023 12:16 pm

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
