scriptEducation : कॉलेज कैंपस में फिर से लौटेगी रौनक, 10 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुर | Education College campus will be back in full swing, admission process will begin from June 10 | Patrika News
राजसमंद

Education : कॉलेज कैंपस में फिर से लौटेगी रौनक, 10 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुर

कॉलेज आयुक्तालय ने महाविद्यालयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आने के बाद स्नातक प्रथम सेमेस्टर की ऑनलाइन प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी। कॉलेजों में परीक्षा के बाद छुटिटयां होने से सन्नाटा पसरा हुआ था।

राजसमंदJun 09, 2024 / 11:00 am

Madhusudan Sharma

Government Collage rajsamand

Government Collage rajsamand

राजसमंद. कॉलेज आयुक्तालय ने महाविद्यालयों के लिए प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी कर दिया है। 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम आने के बाद स्नातक प्रथम सेमेस्टर की ऑनलाइन प्रक्रिया 10 जून से शुरू होगी। कॉलेजों में परीक्षा के बाद छुटिटयां होने से सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद कॉलेज कैंपस में एक बार फिर से रौनक लौटेगी। ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया को लेकर आयुक्तालय ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। विद्यार्थियों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून तय की गई है। आवेदन प्राप्त होने के बाद इनकी वरीयता सूची तैयार की जाएगी। कॉलेजों में प्रवेश मैरिट के आधार पर दिया जाएगा। इसके बाद दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए विद्यार्थियों को कॉलेज आना होगा।

कॉलेज प्रशासन जुटा तैयारियों में

प्रवेश प्रक्रिया कार्यक्रम जारी होने के बाद कॉलेज प्रशासन ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है। नोडल अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं। विद्यार्थी आवेदन करने के लिए डीसीई की वेबसाइट पर एसएसओ आईडी के माध्यम से या फिर ई-मित्र से फॉर्म भर सकते हैं।

इस प्रकार होगा प्रवेश कार्यक्रम

प्रवेश के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रारंभ तिथि: 10 जून

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि: 19 जून

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 19 जून तक
आवेदन पत्रों के ऑनलाइन सत्यापन की तिथि: 22 जून

अंतिम वरीयता व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन: 24 जून

महाविद्यालय में दस्तावेज सत्यापन व ई-मित्र पर शुल्क जमा की अंतिम तिथि 27 जून
प्रवेशित विद्यार्थियों की प्रथम वरीयता सूची का प्रकाशन: 28 जून

प्रवेशित विद्यार्थियों का वर्ग निधाZरण व विषय आवंटन: 29 जून

महाविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर में शिक्षण कार्य प्रारंभ: 1 जुलाई से

सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजसमंद

सीटों की स्थिति
कुल सीट 470

कला संकाय 320

वाणिज्य संकाय 80

विज्ञान संकाय 70

किरण महेश्वरी राजकीय कन्या महाविद्यालय, कुवारियां

कुल सीट- 200

कला संकाय 200

Hindi News/ Rajsamand / Education : कॉलेज कैंपस में फिर से लौटेगी रौनक, 10 जून से प्रवेश प्रक्रिया शुर

ट्रेंडिंग वीडियो