ऑन स्पॉट सेम्पल चैक करने की सुविधा
बाजारों में बिकने वाले मिलावटी सामानों पर रोक लगाने के लिए कांग्रेस सरकार की ओर से प्रत्येक जिले के लिए मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब उपलब्ध कराई गई थी। इसके तहत राजसमंद और ब्यावर के लिए एक ही वैन उपलब्ध कराई गई थी। इसमें उपभोक्ताओं को नि:शुल्क अपने खाद्य पदार्थो की जांच कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। इसके चलते वैन के माध्यम से सेम्पल लेकर ऑन स्पॉट इसकी जांच की जाती थी, लेकिन वैन के क्षतिग्रस्त हो जाने से सुविधा भी बंद हो गई है।
उच्चाधिकारियों को कराया अवगत
ब्यावर से आते समय मोबाइल फूड सेफ्टी वैन टोल के निकट पशु के सामने आ जाने से पलट गई थी। विभाग को जानकारी दे दी है। संबंधित एजेंसी के ड्राइवर को पत्र लिखा है। ब्यावर सीएमएचओ को भी पत्र लिखा गया है।