scriptकुंभलगढ़ महोत्सव: कुम्भा के दुर्ग में कलाकारों ने बिखेरे राजस्थानी संस्कृति के रंग | Kumbhalgarh Festival: Artists spread the colors of Rajasthani culture in Kumbha's fort | Patrika News
राजसमंद

कुंभलगढ़ महोत्सव: कुम्भा के दुर्ग में कलाकारों ने बिखेरे राजस्थानी संस्कृति के रंग

स्थापत्य एवं संगीत कला प्रेमी महाराणा कुंभा के अजेय दुर्ग कुंभलगढ़ में 18 वे कुंभलगढ़ महोत्सव का रंगारंग आगाज रविवार को हुआ।

राजसमंदDec 02, 2024 / 02:39 pm

Madhusudan Sharma

Kumbhalgarh-Festival-3

उद्घाटन के साथ ही पहले दिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक लोक कलाकारों की विभिन्न प्रस्तुतियां हुई।

राजसमंद. स्थापत्य एवं संगीत कला प्रेमी महाराणा कुंभा के अजेय दुर्ग कुंभलगढ़ में 18 वे कुंभलगढ़ महोत्सव का रंगारंग आगाज रविवार को हुआ। राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए कलाकारों ने राजस्थान के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति कला की छठा बिखरी नजर आई।
Kumbhalgarh-Festival-3
उद्घाटन के साथ ही पहले दिन सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक लोक कलाकारों की विभिन्न प्रस्तुतियां हुई।
Kumbhalgarh-Festival-06
समारोह का आगाज जोधपुर से आए लंगा पार्टी जीवन नाथ एवं पार्टी ने केसरिया बालम आवोनी पधारो म्हारे देश से किया। पर्यटन विभाग की उपनिदेशक शिखा सक्सेना ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में राजस्थानी झलक दिखाई देगी।
Kumbhalgarh Festival4
प्रथम दिन रविवार शाम को फेस्टिवल ग्राउंड में रत्ना दत्ता ग्रुप कि ओर से क्लासिकल आर्ट फोर्म में कत्थक, ओडिसी व भरतनाट्यम की प्रस्तुति दी गई।
Kumbhalgarh Festival02
कार्यक्रम में जैसे ही राजस्थानी घूमर नृत्य की प्रस्तुति हुई तो परिसर में मौजूद देसी- विदेशी महिला पर्यटकों ने भी कलाकारों के साथ खूब ठुमके लगाए।
Kumbhalgarh Festival
इस दौरान बूंदी से कच्छी घोडी, अप्पा नाथ जोधपुर से कालबेलिया नृत्य, मीना देवी बाड़मेर से घूमर के साथ जीवन नाथ जोधपुर से मंगणियार कलाकार, आशा बाई बारा से चकरी नृत्य, गोपाल धानुक बारा से सहरिया नृत्य, तगाराम बाड़मेर से सफेद आंगी गैर नृत्य तथा चरी नृत्य सहित राजस्थान के प्रसिद्ध नृत्यों की प्रस्तुतियां हुई।
Kumbhalgarh Festival 05
साफा बांधों प्रतियोगिता, रंगोली मांडना, रस्सा कशी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिसमें विजेताओं को पर्यटन विभाग की ओर से पुरस्कृत किया गया।
Kumbhalgarh Festival 07
इसके अलावा चित्तौड़ से आए कलाकारों ने बहरूपिया बनकर लोगों का मनोरंजन किया। महोत्सव में दूर-दराज क्षेत्रों से लोग आए। इस दौरान विदेशी पर्यटकों ने भी महोत्सव में उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।

Hindi News / Rajsamand / कुंभलगढ़ महोत्सव: कुम्भा के दुर्ग में कलाकारों ने बिखेरे राजस्थानी संस्कृति के रंग

ट्रेंडिंग वीडियो