
राजसमंद/जयपुर। राजसमंद में पिछले सप्ताह लाइव मर्डर का वीडियो वायरल होने के बाद से शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजस्थान और पश्मिच बंगाल की सरकार ने मृतक के परिवार को क्रमश: 5 और 3 लाख रुपए की मदद की है और पं. बंगाल सरकार ने सरकारी नौकरी की भी पेशकश की है। वहीं सोशल मीडिया पर अब शंभू नाथ के नाम से खाता नंबर वायरल हो रहा है और लोग इसमें पैसे भी जमा करवा रहे हैं। इस बीच आरोपी शंभूनाथ को दूसरी बार रिमांड पर लिया है। शंभूनाथ ने पिछले सप्ताह अफराजुल की हत्या कर दी थी।
खातों पर पुलिस की नजर
वहीं सोशल मीडिया पर शंभूनाथ के परिवार के नाम से बैंक खाते वायरल हो रहे हैं। मैसेज में कहा जा रहा है कि शंभू के परिवार को मदद की जरूरत है। इसलिए उसके बैंक खातों में रुपए जमा कराएं। सोशल मीडिया पर इस तरह के मैसेज वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने खातों में रुपए जमा कराने के बारे में भी मैसेज किए हैं। सूचना है कि इन खातों पर भी सरकार की नजर है।
पुलिस ने पहले ही बंद करवा दिया शम्भू का बैंक एकाउंट
पुलिस द्वारा शम्भू रेगर के परिवार को दी जा रही आर्थिक सहायता की बात सामने आने पर उसके बैंक एकाउंट को खंगाला गया तो वारदात के बाद करीब ढाई लाख रुपए जमा होने की बात सामने आई। जिसके बाद पुलिस ने खाते का ब्योरा निकलवाने के साथ ही तत्काल बैंक एकाउंट बंद करवा दिया। उसके बाद भी मदद देने का सिलसिला जारी है। अब गुपचुप तौर पर सहायता राशि शम्भू के घर जाकर दी जा रही है और कुछ लोग इसका दावा सोशल मीडिया में कर रहे हैं। पुलिस इस तरह की गतिविधियों को लेकर सतर्क है।
उदयपुर में इंटरनेट बंद
वहीं दो दिन पहले उदयपुर में समाज विशेष का एक वीडियो वायरल होने के बाद से हालात फिर से पुलिस के हाथ से फिसलते नजर आ रहे हैं। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने उदयपुर और राजसमंद में धारा 144 लागू की है। आगामी आदेशों तक उदयपुर में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
इसलिए किया गिरफ्तार
इस बीच यूपी के एक हिदूंवादी संगठन के नेता को जयपुर की बगरू पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके साथी भी थाने में बैठाए गए हैं। गिरफ्तार नेता उपदेश राणा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी कि वह गुरुवार को अपनी टीम के साथ शंभूनाथ के परिजनों से मिलने जाएगा।
Updated on:
14 Dec 2017 06:23 pm
Published on:
14 Dec 2017 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
