
बांस-बल्ली के पास खड़े पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष।
नाथद्वारा. हल्दीघाटी युवा महोत्सव का शुक्रवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया समारोह अव्यवस्थओं की भेंट चढ़ गया। इसके चलते समारोह में भाग लेने पहुंचे लोगों को अपने वाहनों को खड़ा करने से लेकर समारोह स्थल तक पहुंचने आदि में काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।
समारोह स्थल पर अव्यवस्थाओं का आलम यह था कि कई लोगों को तो वाहनों की पार्र्किंग के लिए शुल्क भी चुकाना पड़ा। इसी प्रकार बैठने के लिए आरक्षित वर्ग के लिए जो कुर्सियां लगाई गई थी वहां पर भी अन्य लोग पहुंच गए, जिससे जिनके लिए सीटें रिजर्व रखी गई थीं, उनको काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में आयोजन के नोडल अधिकारी जितेन्द्र कुमार ओझा ने व्यवस्था को संभाला। जबकि, शिक्षा विभाग के अधिकारी आदि भी इस दौरान इधर लगे रहे, लेकिन इसके बाद भी स्थिति यह थी कि गर्मी के दौर में पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी। इसी प्रकार छात्रों के बैठने के लिए भी कुर्सियों आदि की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वो अपर्याप्त होने से विद्यार्थियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऐसे में विद्यार्थी स्वयं ही कुर्सियां इधर-उधर ले जाते हुए दिखाई दिए।
बच्चे हुए बेहाल
समारोह में छात्र-छात्राओं को भी बुलाया गया था। उन्हें प्रात: आठ बजे से ही पांडाल में बैठा दिया गया था। इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे तक बच्चे बैठे रहे। इनमें से कुछ बच्चों को चक्कर आने की शिकायतें भी आई। इस दौरान साथी बच्चों ने उनको संभाला। वहीं एक छात्र इन छात्रों के लिए पास में स्थित दुकान से जाकर खाने की सामग्री लाया। इसके बाद बैचेन हुए बच्चों ने राहत की सांस ली। जानकारी में आया कि बच्चों को बैठने के लिए पर्याप्त सुविधा नहीं होने पर कई बच्चे कुर्सी ले जहां जगह मिली बैठे। पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी।
पालिकाध्यक्ष, उपाध्यक्ष को कुर्सी से उठाया
नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी, राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक एवं पालिका उपाध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर आदि भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। नाथद्वारा शहर में आयोजन होने के बावजूद नगर के प्रथम नागरिक पालिकाध्यक्ष को मंच पर नहीं बुलाया गया। ऐसे में ये जनप्रतिनिधि मंच से कुछ दूरी पर ही डी के बाहर कुर्सी लेकर बैठ गए तो वहां पर पहुंचे एक पुलिस अधिकारी ने उनको उठा दिया। इसके बाद राठी और गुर्जर आदि वहां पर ही कुछ देर खड़े रहे। इस दौरान उनके साथ कई लोग भी खड़ेे थे, जिन्होंने यहां लगी बांसबल्ली पर हाथ का जोर लगा रहा था, जिससे वो खुल गई। बाद में राठी और गुर्जर वहां से चले गए।
हुआ भव्य स्वागत
नाथद्वारा प्रवास पर मुख्यमंत्री गहलोत का कई संगठनों ने स्वागत किया। प्राइवेट बस एसोसिएशन के अध्यक्ष शेषनारायण माली, बाबुलाल चौधरी, उदयपुर डेयरी के अध्यक्ष संजय शर्मा, राजसमंद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र कच्छारा, युकां पदाधिकारियों तथा गुजराती परिवार के सदस्यों ने भी गहलोत का स्वागत किया। वहीं कुम्हारवाड़ा में स्वतंत्रता सैनानी के घर से निकलने के दौरान बच्चे भी उनसे मिल, जिनसे हाथ मिलाने के बाद गहलोत ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई। वहीं गहलोत ने न्यू कॉटेज में भी पूरी तल्लीनता से लोगों से भेंट की और उनकी समस्याओं को सुना।
Published on:
06 May 2023 11:48 am

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
