विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर शीतल संत मोरारी बापू के द्वारा की जाने वाली रामकथा से बन रहे त्रिवेणी संगम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
नाथद्वारा. विश्व की सबसे ऊंची शिव प्रतिमा के लोकार्पण के अवसर पर शीतल संत मोरारी बापू के द्वारा की जाने वाली रामकथा से बन रहे त्रिवेणी संगम को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। कथा श्रवण करने आने वाले श्रद्धालु भक्तों के लिए लगभग 60 हजार जनों का प्रतिदिन भोजन बनाया जाएगा। इसको लेकर डेढ़ लाख स्क्वायर फीट के क्षेत्र में विशालकाय डोंब टेंट लगाया जा रहा है। जहां पर भक्तजन कथा श्रवण करने के बाद सहूलियत के अनुसार छायादार क्षेत्र में भोजन प्रसाद का लाभ ले सकेंगे।
व्यवस्था के लिए लगभग एक लाख लोग प्रतिदिन भोजन प्रसाद का आनन्द उठा सके इतनी सुविधाऐं स्थापित की जा रही है। भोजनशाला में कन्वेयर बेल्ट तकनीक से भक्तों तक प्रसाद की थाली पहुंचेगी। महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आ रहा है। 29 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आयोजित इस लोकार्पण महोत्सव को लेकर देश वासियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
संत कृपा सनातन संस्थान के ट्रस्टी मदन पालीवाल के द्वारा आयोजित किए जा रहे अब तक के सबसे बड़े अभूतपूर्व लोकार्पण महोत्सव की तैयारियों के लिए वे स्वयं भोजनशाला से लेकर कथा पांडाल, भक्तों के ठहरने की व्यवस्था, आने-जाने के लिए सुविधा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर इस कार्य में लगे कार्मिकों आदि को दिशा-निर्देश प्रदान कर रहे हैं। पालीवाल इसके लिए दिन निकलने के बाद ही दिनभर की गतिविधियों को जानने के बाद सभी को अपनी जिम्मेदारी सौंपकर शाम को प्रगति रिपोर्ट भी लेते हैं।
यह भी पढ़ें : प्रदीप मिश्रा की कथा के लिए 12 बजे स्कूल बंद
गांवों से श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था
नौ दिवसीय रामकथा के इस अलौकिक महोत्सव के अवसर पर नाथद्वारा के आसपास के क्षेत्र से कथा श्रवण करने आने वाले भक्तों के लिए संत कृपा सनातन संस्थान के द्वारा बसों की भी व्यवस्था की जाएगी। ऐसे में आसपास के क्षेत्र के लोग इस महाकुंभ में भगवान भोलेनाथ की प्रतिमा के लोकार्पण में साक्षी बनेंगे।
कार्यालय शुरू
रामकथा को लेकर विश्वास स्वरुपम् लोकार्पण महोत्सव कार्यालय का शुभारंभ बुधवार को दोपहर सवा 12 बजे प्रतिमा स्थल पर किया गया। इस दौरान मयंक पाठक, बलराम सिंह, धीरज जोशी, नितिन आमेटा, शैतानसिंह, तुलजाशंकर मौजूद थे।