
कुंभलगढ़ में आने वाले समय में 20 होटल एंड रिजॉर्ट बनेंगे वर्तमान में निर्माणाधीन होटल्स की प्रतीकात्मक तस्वीर
कुंभलगढ़. पिछले दिनों निवेशकों और राज्य सरकार के बीच राइजिंग राजस्थान के तहत हुए समिट के दौरान कुंभलगढ़ क्षेत्र के लिए निवेशकों से 1000 करोड़ के एमओयू हुए हैं। विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने राजस्थान पत्रिका से बात करते हुए बताया कि कुंभलगढ़ में पर्यटन व्यवसाय और नवीन उद्योग से रोजगार को जल्द ही नए पंख लगेंगे। साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर नई ऊंचाइयों पर होंगे। उन्होंने बताया कि कुंभलगढ़ में कुल 25-25 करोड़ के 20 होटल एंड रिसोर्ट के एमओयू साइन हुए हैं। वहीं, गोमती से ब्यावर रोड पर कितेला में कलर (पेंट) की फैक्ट्री की स्थापना के लिए 500 करोड़ के एमओयू साइन हुए हैं। कलर की फैक्ट्री में लगभग 1000 लोगों को रोजग़ार मिलेगा, जिसमें 70 फ़ीसदी स्थानीय युवकों को रोजगार दिया जाएगा। इसको लेकर लाम्बोडी स्थित तेरापंथ भवन में शीघ्र क्षेत्र के 700 युवकों को कंपनी की तरफ से ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद पात्र युवकों को कंपनी में रोजगार दिया जाएगा। साथ ही विधायक राठौर ने बताया कि कुंभलगढ़ में आने वाले समय में निवेशकों के माध्यम से 20 नामचीन होटल एंड रिसॉर्ट और आ रहे हैं, जिससे क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। उसके लिए राज्य सरकार एवं निवेशकों के बीच जमीन आवंटन से लेकर रिसॉर्ट निर्माण तक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कुंभलगढ़ के कुछ होटल व्यवसाइयों व नए निवेशकों ने बताया कि जहां राज्य सरकार होटल व्यवसाय में नए निवेशकों को शामिल करने के एमओयू कर रही है। वहीं, करीब आधा दर्जन से ज्यादा निजी निवेशक, जिन्होंने पैसे लगाकर कुंभलगढ़ में होटल व्यवसाय डालने के लिए जमीन खरीदी है। इसके बाद सभी प्रकार की एनओसी और सभी प्रकार से पात्र होने के बावजूद उनकी जमीने होटल एवं रिसोर्ट में कनवर्ट नहीं हो पा रही है। जमीन रूपांतरण की फाइलें प्रशासनिक स्तर पर अटकी हुई है। ऐसे में उन्होंने सवाल उठाया है कि इस दोहरी नीति से होटल व्यवसाय कैसे आगे बढ़ेगा।
Published on:
14 Jan 2025 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
