
जेसीबी के माध्यम से भोलीखेड़ा तालाब की मरम्मत करवाते अधिकारी। आमेट
आमेट. उपखण्ड क्षेत्र में गत दिनों हुई भारी बारिश से ग्राम पंचायत लिकी के ग्राम भोलीखेड़ा का तालाब बुधवार को तड़के करीब 3.30 बजे रिसाव के कारण फूट गया। इससे गांव व आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया।
तालाब के फूटने की सूचना पर तुरन्त प्रभाव से एसडीएम रक्षा पारीक सुबह करीब 4.30 बजे मय टीम तहसीलदार देवालाल भील, गिरदावर जोरावर सिंह, नायब तहसीलदार सीताराम, नगर पालिका के कार्मिक चमनसिंह, जमादार गोपाल, पटवारी प्रकाश सालवी, पटवारी दुर्गासिंह, थाना प्रभारी देवेंद्रसिंह देवल एवं थाना चारभुजा के जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचीं। मौके की हालत को देखते हुए तुरन्त प्रभाव से पानी के बाधित क्षेत्र को जेसीबी से हटाया गया एवं नगर पालिका बचाव दल ने पहुंचकर पानी के रिसाव को रेत के कट्टे डालकर रोका। वहीं, आसपास के क्षेत्र से पानी को खाली करने के लिए दल निरन्तर कार्यरत रहा। किसी भी प्रकार की जन हानि की खबर नहीं है। इसके बाद रिस्की जोन पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया। इसके साथ ही उस क्षेत्र में आने-जाने वाले रास्ते बन्द कर पानी नहीं निकलने तक आमजन को रोकने के लिए आग्रह किया गया।
वहीं, दूसरी ओर ज्ञात हुआ कि तालाब की पाल के अचानक टूट जाने से अनेक घरों में पानी भर जाने से खाने-पीने के घरेलू सामान एवं अन्य सामान अस्त-व्यस्त हो गए। घर में रखा कीमती सामान कपड़े कोठियों में रखा अनाज आदि खराब हो गया। इससे वहां रहने वाले अनेक लोगों को भारी नुकसान हुआ है। तालाब फूटने से भोलीखेड़ा नई कॉलोनी एवं भील बस्ती ज्यादा प्रभावित हुई। यह करीब 50 घरों की बस्ती है। इनमें सभी घरों में पानी भर गया। लोग छतों पर रहने को मजबूर हो गए। यहां तक की चूल्हा जलाने के भी लाले पड़ गए।
कच्चे मकानों के ध्वस्त होने की आशंका
भील बस्ती में कच्चे मकानों में पानी भरने से दीवारें पूरी गीली हो गई है। इससे दीवारों में दरारें आ गई एवं गिरने का खतरा बढ़ गया है। हालांकि अभी तक कोई पशु व जनहानि नहीं हुई है। गांव के भेरालाल भील ने तालाब की पाल से पानी का हल्का रिसाव होने का पता लगने पर कुछ लोगों की सतर्कता व सूझबूझ से मकान के बाहर मार्बल के पत्थर खड़े करके घर में से मिट्टी खोदकर दीवार बना दी, जिससे उनके घरों में पानी नहीं भर सका।
Published on:
22 Jun 2023 11:04 am

बड़ी खबरें
View Allराजसमंद
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
