31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यकीन मानिए.. राजसमंद के इस ऑयरनमैन की उपलब्धियां पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

राजसमंद के राकेश ने थाइलैंड में जीता ऑयरनमैन का खिताब, विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता को मिलता है यह खिताब

less than 1 minute read
Google source verification
Rajsamand news,Rajsamand Hindi news,Rajsamand local news,rajsamand latest news,rajsamand latest hindi news,

यकीन मानिए.. राजसमंद के इस ऑयरनमैन की उपलब्धियां पढ़कर दंग रह जाएंगे आप

अश्वनी प्रतापसिंह @ राजसमंद. कांकरोली राजसमंद के मूल निवासी राकेश विजयवर्गी ने थाईलैंड में आयोजित ऑयरमैन स्पर्धा का खिताब जीत कर देश का नाम रोशन किया है। यह खिताब तैराकी, साइक्लिंग दौड़ आदि को जीतने पर मिलता है।
थाईलैंड के बेंगसाइन में अंतरराष्ट्रीय ऑयरन मैन की रेस आयोजित हुई। इस रेस में 1.9 किमी तैराकी, समुद्र में 70 मिनट में, 90 किमी साइक्लिंग 4.20 मिनट में, 21.1 किमी दौड़ 3 घंटे में तथा निरंतर तीनों प्रतियोगिताएं साढ़े आठ घंटे में पूरी करनी होती है। इससे

ज्यादा समय लगने पर रेस से बाहर कर दिया गया।
इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए कांकरोली के मूल निवासी ४५ वर्षीय राकेश विजयवर्गीय ने (हाल निवासी अहमदाबाद) ने इस रेस में भाग लिया व रेस को छह घंटे 57 मिनट में पूरा कर ऑयरनमैन का खिताब हासिल किया।

डांगी बेस्ट सचिव अवॉर्ड से सम्मानित
राजसमंद. महावीर इंटरनेशनल के दो दिवसीय 28वें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में राजसमन्द केन्द्र सचिव वीर जेके डांगी को अपेक्स द्वारा निर्धारित सेवा प्रकल्पों के अंतर्गत सेवा कार्यों की उत्कृष्ट प्लानिंग, मॉनिटरिंग, संचालन, रिपोर्टिंग एवं प्रेजेंटेशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित करते हुए बेस्ट सचिव घोषित किया। सम्मान अध्यात्म साधना केंद्र छतरपुर नई दिल्ली में महावीर इंटरनेशनल अपैक्स के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वीर वीएस बापना एवं अंतरराष्ट्रीय महासचिव वीर पुरुषोत्तम भंडारी ने सम्मानित किया।

Story Loader